Site icon NamanBharat

मसाला किंग MDH के विज्ञापनों में ‘धरमपाल गुलाटी’ की जगह नज़र आ रहा है अब नया चेहरा, जानिए कौन है ये शख्स

भारतीय लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन बेहद पसंद आते हैं और यहां पर यह भी कहावत मशहूर है कि हर इंसान के दिल का रास्ता उसके पेट तक से होकर गुजरता है. ऐसे में अच्छे मसालों के बिना खाने का स्वाद अधूरा माना जाता है. वही बात अगर मसालों की आ ही गई है तो बता दे कि एमडीएच मसाले भारत के नंबर वन मसाले माने जाते हैं जो कि मसाला किंग के नाम से भी मशहूर हैं. एमडीएच कंपनी को धर्मपाल गुलाटी द्वारा शुरू किया गया था. दरअसल साल 1919 में धर्मपाल गुलाटी के पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने महाशियां दी हट्टी यानी कि एमडीएच की नींव रखी थी. लेकिन आजादी के बाद उनका पूरा परिवार भारत आकर बस गया था. यहीं पर रहकर उनके बेटे धरमपाल गुलाटी ने ₹1000 इन्वेस्ट करके इस कंपनी की शुरुआत की गई थी और फिर कड़ी मेहनत करके इसे बुलंदियों तक पहुंचा दिया था. धरमपाल गुलाटी के निधन के बाद अब एमडीएच मसालों के विज्ञापनों में नया चेहरा देखने को मिल रहा है तो चलिए जानते हैं आखिर इन विज्ञापनों में दिखने वाला नया चेहरा किसका है?

यह शख्स आ रहा है MDH के विज्ञापनों में नजर

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि महाशियां दी हट्टी को एमडीएच के नाम से मशहूर करने वाले धर्मपाल गुलाटी का दिसंबर 2020 में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही यह अफवाह उड़ने लगी थी कि अब उनकी यह कंपनी बिकने की कगार पर है. साथ ही इस बात की भी अफवाह उड़ने लगी थी कि अब उनकी जगह विज्ञापनों में कौन जगह लेने वाला है. वही आखिरकार इस मसाले के विज्ञापनों में अब एक नया चेहरा दिखने लग गया है जो कि कोई और नहीं बल्कि धर्मपाल गुलाटी के बेटे और कंपनी के चेयरमैन राजीव गुलाटी का है. धरमपाल गुलाटी के देहांत के बाद कंपनी को लेकर उठ रहे सभी अफवाहों की बोलती बंद करने के लिए राजीव गुलाटी ने ट्विटर पर भी एक ट्वीट किया था जो कि तब काफी चर्चित हुआ था.

यह था राजीव गुलाटी का ट्वीट

गौरतलब है कि राजीव गुलाटी ने कंपनी पर उठ रही सब अफवाहों का खंडन करते हुए एक ट्वीट की थी और लिखा था कि, ‘ एमडीएच मसाले कंपनी के बिकने वाली बात सरासर झूठी है जो कि मनगढ़त और निराधार है. यह कंपनी हमारी विरासत है जिसको खड़ा करने में चुन्नीलाल और धर्मपाल गुलाटी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया था ऐसे में हम इस विरासत को आगे ले जाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं इसलिए कृपया किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए और हम पर भरोसा रखें.’

एमडीएच की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं मसाला किंग के बेटे

राजीव गुलाटी द्वारा की जाने वाली स्वीट के बाद से ही एमडीएच मसाले के विज्ञापन में दिखने वाली सारी आशंकाएं खत्म हो गई थी. क्योंकि राजीव गुलाटी ने यह साफ जाहिर कर दिया था कि वह अपने पिता धर्मपाल गुलाटी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और कंपनी इस जिम्मेदारी को भी साथ-साथ संभालेंगे और उनके विज्ञापनों में भी खुद नजर आएंगे.

 

Exit mobile version