रेलवे के ‘टर्मिनल’, ‘जंक्शन’, ‘सेंट्रल’ और ‘स्टेशन’ के बीच में क्या है अंतर? क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

भारत में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ट्रेन में यात्रा करना खूब पसंद करते हैं. लंबी यात्रा के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन की यात्रा का ही चुनाव करते हैं. यही कारण है कि आज के समय में इंडिया रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि भारत एक ऐसा देश है जिसमें रेल की पटरी 92,081 किलोमीटर में फैली हुई है. इसीके साथ बता दे कि यह रेल की पटरी 66,687 किलोमीटर का एरिया भी कवर करती है. अगर भारत में रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो छोटे और बड़े रेलवे स्टेशन मिलाकर भारत में कुल 8,500 रेलवे स्टेशन है. भारत एक ऐसा देश है जहां में लगभग रोजाना 22 मिलियन लोग ट्रेन के जरिए से सफर करते हैं. गौरतलब है कि भारत में रेलवे स्टेशन को चार भागों में विभाजित किया गया है जैसे ‘टर्मिनस’, ‘सेंट्रल’, ‘जंक्शन’ और ‘स्टेशन लेकिन क्या आप सब लोगों को इस स्टेशन का मतलब पता है जी हां स्टेशन का अलग-अलग मतलब होता है. आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए इन स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

टर्मिनल

टर्मिनल स्टेशन ऐसा होता है जो कि किसी ट्रेन का आखरी स्टॉप होता है जी हां इसका मतलब है कि वह जिस दिशा की ट्रेन थी उस दिशा का सफर पूरा हो चुका है. अब उस ट्रेन को दोबारा से अपना सफर पूरा करने के लिए दूसरी दिशा से शुरू करना होगा. भारत में कुल 27 टर्मिनल स्टेशन है.

सेंट्रल

सेंट्रल स्टेशन स्टेशन को कहा जाता है जिसमें कई सारे स्टेशन एक साथ मिले हुए हो. मतलब यह है कि आप स्टेशन से कई रूट की ट्रेन पकड़ सकते हो. यह स्टेशन सबसे ज्यादा बिजी स्टेशन भी होते हैं और भारत में आज भी पुराने रेलवे स्टेशंस को सेंट्रल स्टेशन कहा जाता है. भारत में इस तरह के कुल 5 स्टेशन शामिल है. इन स्टेशंस में मुंबई सेंट्रल’, ‘चेन्नई सेंट्रल’, ‘कानपुर सेंट्रल’, ‘त्रिवेंद्रम सेंट्रल’ और ‘मैंगलोर सेंट्रल’ जैसे स्टेशंस का नाम शामिल है.

जंक्शन

जंक्शन रेलवे स्टेशन उस रेलवे स्टेशन को कहा जाता है जहां ट्रेनों के आने-जाने के लिए कम से कम तीन रूट बनाए गए हो. इसका मतलब है कि जहां एक साथ तीन ट्रेनें अलग-अलग रूट से आ भी सकती और जा भी सकती हो उसको जंक्शन कहा जाता है. भारत का सबसे बड़ा जंक्शन मथुरा जंक्शन है यहां पर 7 रूट की ट्रेनें आ जा सकती है.

स्टेशन

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि भारत में स्टेशन उस जगह को कहा जाता है. जहां पर ट्रेनें यात्रियों और सामान को भरने के लिए रुकती हैं. गौरतलब है कि भारत में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 8500 स्टेशन बनाए गए हैं. भारत में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.