रणवीर सिंह की ’83’ फिल्म हुई सिनेमाघरों में रिलीज़, जानिए Biopic के बदले में कपिल देव ने कितने लिए हैं पैसे?

इन दिनों हिंदी फिल्मों में बॉयोपिक का क्रेज़ युवा पीढ़ी में बढ़ता देखने को मिल रहा है. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर संजय दत्त तक पर बायोपिक मूवीस बन चुकी हैं जिन्हें कि अच्छा खासा रिस्पांस मिला और वह ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई. वहीं इन दिनों क्रिकेटर कपिल देव की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म ’83’ के चर्चे ज़ोरों शोरों पर हो रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में कपिल देव का किरदार किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे नॉटी एक्टर यानी कि रणवीर सिंह ने निभाया है जो कि अपने किरदार में बखूबी फिट भी बैठे हैं. इनकी इस फिल्म को 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. रहीस के पहले ही दिन फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. बता दें कि फिल्म की कहानी वर्ल्ड कप 1983 के मैच को लेकर समर्पित है जहां कपिल देव की कप्तानी के दौरान लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज को हराया गया था और वर्ल्ड कप को भारत के नाम किया गया था. इस ऐतिहासिक जीत को कबीर खान ने फिल्म बनाकर निर्देशन किया है.

बता दें कि इस फिल्म में आपको क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए कई जाने-माने एक्टर्स दिखाई देंगे जिसमें से सुनील गावस्कर का रोल जहां ताहिर राज भसीन ने किया है तो वही यशपाल शर्मा का रोल जतिन सरना, मोहिंदर अमरनाथ का रोल साकिब सलीम, रवि शास्त्री का रोल धैर्य करवा, के श्रीकांत का रोल जीवा, मदन लाल का किरदार हार्डी संधू, बलविंदर सिंह का किरदार एमी विर्क, सैयद किरमानी का किरदार साहिल खट्टर, संदीप पाटिल का किरदार चिराग पाटिल, दिलीप वेंगसरकर का रोल आदित्यनाथ कोठारे, कीर्ति आजाद का रोल दिनकर शर्मा और रोजर बिन्नी का रोल निशांत दहिया ने निभाया है वही इन सबके अलावा पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं उन्हें मैनेजर पीआर मानसिंह की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ’83’ की रिलीज से पहले इन सभी भारतीय क्रिकेटरों को 15 करोड़ रूपये की बड़ी धनराशि दी गई है. बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की खबर के अनुसार कपिल देव को अपने किरदार निभाने के राइट्स के बदले 5 करोड रुपए दिए गए हैं. बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया कि हर एक फिल्म बनाने से पहले उसके किरदारों की असली जिंदगी में झांकना बेहद जरूरी होता है इसके लिए उनकी व्यक्तिगत कहानियां भी जाननी पड़ती है खासकर जब वह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित हो तो इस को ध्यान में रखते हुए फिल्म मेकर्स ने 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम को ₹15 करोड़ की राशि का भुगतान किया है जिसमें से सबसे ज्यादा रुपए कपिल देव को दिए गए हैं.

बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर ने काफी अच्छी खासी सुर्खियां बटोर ली थी. लोगों को कपिल देव का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह फिल्म में काफी फिट बैठते नजर आए थे. बता दें कि फिल्म के रिलीज से 1 हफ्ते पहले ही दुबई के बुर्ज खलीफा में भी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके शुभ मौके पर रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण और कबीर खान भी पहुंचे थे. इसके अलावा फिल्म के प्रीमियर को रेड सी फिल्म फेस्टिवल मैं भी प्रस्तुत किया गया था जहां डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर के इलावा कपिल देव और उनकी पत्नी रो में भी मौजूद थे.