18 साल की उम्र में शॉल बेचने से टॉप बिजनेसमैन बनने तक का सफ़र, जानिए अडल्ट फिल्म बनाने वाले राज कुंद्रा की पूरी कहानी

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ राज कुंद्रा का नाम देखा जा रहा है. इसका कारण उनकी कोई बढ़ी उपाधि नही बल्कि अडल्ट फिल्म बनाने का कारनामा है. इस काम के लिए फ़िलहाल उन्हें अरेस्ट भी किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि वह भारतीय जनता के लिए गन्दी फिल्में प्रोड्यूस कर रहे थे जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें 19 जुलाई को जांच के लिए बुलवाया था. 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था. पुलिस के अनुसार राज कुंद्रा अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लील फिल्में बना कर रिलीज़ किया करते थे. इस मामले में अभी तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे से मुख्य लीडर राज कुंद्रा को बताया जा रहा है. ख़बरों की माने तो इसके लिए राज कुंद्रा ने मुंबई के मढ आईलैंड पर एक बंगला भी किराए पर ले रखा था और वह अपनी फिल्में ‘Hothit Movies’ नामक एप पर डाल रहे थे. हालाँकि राज कुंद्रा का कहना है कि उनका इस बात से कोई लेना लेना नहीं है.

गरीबी में गुज़रा है इनका बचपन

बताते चले कि शिल्पा शेट्टी के पति उर्फ़ राज कुंद्रा शुरू से रईस नहीं रहे हैं. बल्कि उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है. उन्होंने पिता कृष्ण कुंद्रा के कहने पर काम-धंधा शुरू करने के लिए लुधियाना से लंदन तक का सफ़र तय किया था. वह ज्यादा पढ़े-लिखे भी नहीं थे इसलिए उन्हें शुरुआत एक फैक्ट्री में मामूली वर्कर के तौर पर करनी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने बस कंडक्टर की नौकरी की और बाद में उनका साथ देने के लिए उनकी पत्नी उषा रानी ने भी चश्मे की दुकान पर नौकरी कर ली.

पिता रहे हैं हमेशा से आइडल

कईं काम करने के बाद आख़िरकार राज कुंद्रा ने एक किराने की दूकान खोल ली और फिर जब उनके पास काफी पैसा हो गया तो उन्होंने इंग्लैंड में अपना एक पोस्ट ऑफिस खरीद लिया. राज कुंद्रा के पिता कृष्ण कुंद्रा बिजनेसमैन वाला दिमाग रखते थे. वह जानते थे कि कब कौनसा धंधा थाप पड़ने वाला है. इसलिए वह नुकसान होने से पहले ही दुसरे धंधे की तरफ आगे बढ़ जाते थे. मेहनत रंग लायी और आख़िरकार दोनों बाप बेटे कुछ ही सालों में सफल बिजनेसमैन बन कर उभरे. राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता हमेशा से उनके रोल मॉडल रहे हैं.

18 साल की उम्र में रईसी तक का सफ़र

जब राज कुंद्रा 18 के हुए तो उनके पिता ने अपना रेस्तरां उन्हें सँभालने का जिम्मा दे दिया. राज का इंटरेस्ट रेस्तरां बिजनेस में नहीं था इसलिए वह 2000 यूरो लेकर दुबई चले गये और फिर वहां से नेपाल की तरफ रवाना हो गए. घूमने के दौरान राज को पता चला कि पश्मीना शॉल कम दाम में बिक रहा है ऐसे में उन्होंने सैंकड़ों शॉल खरीद लिए आर इंग्लैंड में जाकर उन्हें भारी दाम में बेच दिया. हालाँकि शुरू में उन्हें प्रॉफिट हुआ लेकिन बाद में उन्होंने यह व्यापर छोड़ कर हीरे का काम शुरू कर दिया. उन्होंने काफी कम उम्र में ही 20 मिलियन यूरो अपने नाम कर लिए थे.

शिल्पा से शादी

जिस प्रकार भारतीय लोग रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दीवाने है, ठीक उसी प्रकार से इंग्लैंड निवासी ‘बिग ब्रदर’ शो पर जान छिडकते हैं. साल 2007 में शिल्पा ने इस शो में शिरकत की थी और इसकी ट्राफी को अपने नाम किया था. जिसके बाद इंग्लैंड में शिल्पा का नाम काफी पॉपुलर हो गया था. राज भी इस शो को देखते थे. इसके बाद शिल्पा को कईं फिल्मों के ऑफर भी आते थे. कहा जाता है कि राज ने तब शिल्पा के नाम का परफ्यूम लांच करने का ऑफर शिल्पा को दिया था परन्तु शिल्पा ने उन्हें मना कर दिया था. इसके बाद उन्हें राज कुंद्रा ने डबल पैसों का ऑफर दे दिया था. एक इंटरव्यू में राज ने बताया था कि उन्हें शिल्पा पहली नज़र में ही पसंद आ गयी थी इसलिए उन्होंने तीन गुना पैसे देकर घाटे का सौदा कर लिया था. परंतु शिल्पा नाम वाला परफ्यूम इंग्लैंड में काफी फेमस हुआ और मार्किट में नंबर एक पर बिका. इस दौरान शिल्पा संग राज की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने शादी रचा ली थी.