कभी हर रात जगराते में गाना गाया करती थी नेहा कक्कड़, जानिए कैसे बनी बॉलीवुड जगत की न. 1 गायिका

हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. लाखों लोगों इनकी मीठी आवाज के दीवाने हैं और दर्शकों को उनके द्वारा गाए गए सोंग्स पसंद आते हैं. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब यह मशहूर सिंगर जगरातों में गाने गाया करती थी? अगर आप सब लोगों को इस बात के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको अपने पोस्ट के जरिए नेहा कक्कर की निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिनसे शायद ही आप वाकिफ होंगे.

जानकारी के आप सभी लोगों को बता दे कि नेहा कक्कर का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है लेकिन बाद में यह लोग दिल्ली आकर अपनी जिंदगी व्यतीत करने लगे. बता दे की दिल्ली ही वह जगह है जहां गायिका अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण में भजन गाया करती थी. लेकिन 4 साल की उम्र से लेकर 16 साल की उम्र तक जगरातों में भजन गाना उनके लिए प्रशिक्षण का काम कर गया और उनको गाने गाने की खूब प्रैक्टिस हो गई. जो कि आगे चलकर उनके खूब काम आई और उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपने दमदार आवाज से जबरदस्त जानें गा कर सफलता की बुलंदियों को छू लिया.

पिता स्कूल के सामने बेचा करते थे समोसे

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि नेहा कक्कड़ ने जब ‘इंडियन आइडल’ सीजन 2 में हिस्सा लिया था तब उनका गाने गाने का वास्तविक सफर शुरू हुआ था और यही वह प्लेटफार्म है जिसने उन्हें एक बड़ी गायिका के रूप में पहचान दिलाई. अब शायद यह सिंगर एक बड़ी स्टार बन चुकी है. लेकिन हमेशा से ऐसी नहीं थी एक समय ऐसा था जब इनके पिता स्कूल और कॉलेजों के सामने समोसा की स्टॉल लगाया करते थे और सिंगर खुद जागरण में प्रतिदिन गाना गाने के ₹50 लिया करती थी. यह दिन नेहा कक्कड़ के लिए संघर्ष भरे दिन थे.

इंडियन आइडल से मिली आवाज को पहचान

‘इंडियन आइडल’ में नजर आने के बाद लोगों को नेहा कक्कड़ की आवाज पसंद आने लगी. फिल्म ‘यारियां’ में गाए गए उनके गानों ने उनको खूब प्रसिद्धि दिलाई और उनका एक गाना ‘सनी’ दर्शकों द्वारा खूब पसंद आया. लोग इस गाने को आज भी बीच पर बैठकर सुनना पसंद करते हैं. जिसके बाद इस गायिका ने एक से बढ़कर एक कई सारे गाने गाए और दर्शकों को इनके द्वारा गाए गए गाने खूब पसंद भी आए. आज यह सिंगर हिंदी सिनेमा जगत की सबसे ज्यादा गाना गाने वाली गायिका बनकर उभर आई है और हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. अब सिंगर के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है.