अपनी मधुर आवाज़ से अनुराधा पौडवाल ने जीता है सबका दिल, जानिए कितनी संपत्ति की है ये मालकिन

अनुराधा पौडवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है उन्होंने अपने दमदार सिंगिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बता दिया अनुराधा पौडवाल को हिंदी सिनेमा जगत की गायिका के रूप में जाना जाता है. इसके साथ इस गायिका को 2017 में पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. पद्मश्री अवार्ड के अलावा भी इस गायिका ने चार राष्ट्रीय अवार्ड को अपने नाम किया है. हिंदी सिनेमा जगत की सिंगिंग के अलावा अनुराधा पौडवाल का भजन सिंगिंग के रूप में भी जाना जाता है. अनुराधा पौडवाल की आवाज काफी ज्यादा मधुर है जो कि दर्शकों को काफी पसंद भी आती है.

जानकारी के लिए बता दे अनुराधा पौडवाल आने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 1973 में की थी. इन्होंने हिंदी फिल्म ‘अभिमान’ में अपनी पहली कविता गाई थी जो कि संस्कृत में थी. इस कविता को कंपोज एस डी बर्मन ने किया था. इसके अलावा अपनी सिंगिंग करियर में अनुराधा पौडवाल ने मराठी,कन्नड़, तमिल और नेपाली फिल्मों में भी गाया. 1973 में रिलीज हुई पहली मराठी फिल्म ‘यशोदा’ में इन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की. जिसके बाद इस गायिका ने लगभग पिछले चार दशकों से गीतों और भजनों के साउंडट्रेक के माध्यम से अपने सिंगिंग करियर से जुड़ी हुई है. जानकारी के लिए बता दे अपनी गायकी के जरिए कमाए जाने वाले पैसों का उपयोग अनुराधा भारतीय सेना के जो जवान शहीद हो गए उनके परिवारो की मदद करने और गरीब परिवारों को बिजली उपलब्ध कराने और कुपोषण बच्चों की मदद करने के लिए करती हैं.

जानकारी के लिए बता दिया अनुराधा का नाम देश के सबसे लोकप्रिय सिंगरों में शामिल है. अगर इनकी संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 1 से 5 मिलियन डॉलर तक की कुल संपत्ति है. और वह मुंबई में खार के डुप्लेक्स घर में अपने परिवार के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं. अनुराधा के भजन दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं और इनकी आवाज काफी ज्यादा मधुर है जिसके कारण इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. लाखों लोग अनुराधा पौडवाल की आवाज के दीवाने हैं.

अग्रवाल अनुराधा पौडवाल की निजी जिंदगी की बात करें तो इनका जन्म कारवार के एक मराठी परिवार में हुआ. जन्म से इनका नाम अलका नादकर्णी रखा गया था. इनकी शादी एक सिंगर अरुण पौडवाल के साथ हुई. इस शादी से अलका दो बच्चों की मां बनी जिसमें उनके बेटे का नाम आदित्य है और बेटी का नाम कविता है. उनकी बेटी कविता भी पैसे से एक गायिका है लेकिन अनुराधा के परिवार पर दुखों का पहाड़ तब टूटा जब 12 सितंबर 2020 में कितनी प्यार होने के कारण उनके बेटे आदित्य इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. इससे पहले सन् 1991 में अनुराधा के पति अरुण ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बता दे पति का निधन हो जाने के बाद अनुराधा ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश और देखभाल अकेले की थी.