कभी सड़कों पर वडा पाँव बेच कर धर्मेश करते थे गुज़ारा, अब कोरियोग्राफर बन कर कमा रहे हैं करोड़ों रूपये

धर्मेश एक ऐसे कोरियोग्राफर है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है. इन्होंने तब तक हार नहीं मानी जब तक इनको कामयाबी नहीं मिल गई. बड़ौदा की तंग गलियों से निकलकर धर्मेश ने हिंदी सिनेमा जगत के युवा कोरियोग्राफर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. फराह खान से लेकर रैंबो डिसूजा तक उनके इस टैलेंट की तारीफ करते हैं. बता दे आज वह जिस मुकाम पर है इस मुकाम पर पहुंचने में उनकी मेहनत और सबर की अहम भूमिका है. स्टार प्लस के शो डांस प्लस के लिए आए धर्मेश ने अपने निजी लाइफ से जुड़ी तमाम जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की.

बता दे अपने जीवन की शुरुआत में धर्मेश बड़ौदा में रहते थे और उनके पिता वहीं पर एक टी स्टॉल चलाते थे साथ में धर्मेश भी एक ठेला लगाते थे. इस ठेले पर धर्मेश पाऊं बेचा करते थे आगे बात करते हुए धर्मेश ने बताया कि मुझमें डांस के लिए शुरू से ही पागलपन था. मेरे पिता चाय की दुकान में काम किया करते थे. लेकिन इस परिस्थिति के बावजूद भी मैंने डांस सीखना शुरू किया. मैंने कभी हार जीत के बारे में नहीं सोचा. लेकिन जब मैंने पहली बार डांसिंग शो जीता तो उसने मेरे अंदर एक अलग जुनून भर दिया. मैंने अपने जीवन के 18 साल तक सिर्फ और सिर्फ अपने डांस पर ध्यान दिया.

बता दें धर्मेश ‘बूगी बूगी’ कंपटीशन जीतकर सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी डांस की प्रतिभा जारी रखते हुए ‘डांस इंडिया डांस’ में हिस्सा लिया. आगे बात करते हुए. धर्मेश ने कहा कि कई बार डांसिंग शो में कुछ ऐसे लोगों को जज बना दिया जाता है जिन्हें डांस का अभी तक नहीं आता. अच्छा दिखाई देना एक अलग बात है लेकिन उस प्रतिभा के बारे में समझ होना एक अलग बात है हर डांसर का अपना एक अलग यूनिक्स टाइप होता है. मेरा हमेशा से मानना यही रहा है कि डांसिंग शो के जजों को डांस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

आगे धर्मेश में खुलासा करते हुए बताया कि याद और उन्हें जिंदगी में किसी बड़े सेलिब्रिटी को कोरियोग्राफ करने का मौका मिलेगा तो वह सलमान भाई को कोरियोग्राफ करना चाहेंगे उन्होंने अपनी कई फिल्मों में बेहतरीन डांस किया है. वह एक काफी बेहतर डांसर है. धर्मेश ने बताया कि वह जल्द ही बेंजो में दिखाई देने वाले हैं इसके अलावा उन्होंने लखनऊ को लेकर बनने जा रही मूवी नवाबजादे के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रखा है.

धर्मेश काफी अच्छे डांसर है और वह कई रियलिटी शो के दौरान कई डांसर को कोरियोग्राफ भी कर चुके हैं इतना ही नहीं. वह हिंदी सिनेमा जगत के कई बड़े स्टार्स को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं. आज उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर जिस कामयाबी को हासिल किया है उस कामयाबी को हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. बांद्रा की तंग गलियों से निकलकर हिंदी सिनेमा जगत के कोरियोग्राफर बनने तक का सफर आसान नहीं है. लेकिन धर्मेश ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर यह सफलता हासिल की है.