Site icon NamanBharat

कभी धर्मेश वडा पाँव बेच कर चलाते थे रोज़ी-रोटी, अब कोरियोग्राफर बन कर करोड़ों रुपयों के बन चुके हैं मालिक

कोरियोग्राफर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले धर्मेश का सक्सेस मूल मंत्र यह है कि जब तक कामयाबी हासिल ना हो मेहनत करना ना छोड़िए अपने इस मंत्र के दम पर आज उन्होंने अपनी पहचान को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. बड़ौदा की तंग गलियों से निकलकर मुंबई के बेस्ट युवक कोरियोग्राफर तक के सफर में धर्मेश की मेहनत और सब्र का काफी महत्वपूर्ण रोल है. बता दे फराह खान से लेकर रैंबो डिसूजा तक सब लोग धर्मेश के टैलेंट की कदर करते हैं. स्टार प्लस के रियलिटी शो डांस प्लस के प्रमोशन के लिए लखनऊ आए धर्मेश ने अपने निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी सभी चीजों पर खुलकर बात की.

जानकारी के लिए बता दें धर्मेश बड़ौदा के रहने वाले हैं. वहां इनके पिता का एक छोटा सा टी स्टोर था. वही धर्मेश एक वडा पाव का ठेला लगाते थे. धर्मेश ने बताया कि उनका डांस के प्रति एक अलग ही जुनून था उन्होंने कहा कि, “जहां मेरे पापा की एक छोटी सी चाय की दुकान थी वही मैं भी एक जगह पर भी पियोन काम करता था. लेकिन इन सबके बावजूद भी मेरा जो डांस के प्रति पागलपन था मैंने उसको कभी नहीं छोड़ा और मैं डांस सीखता रहा और मैंने डाल डांस को फैशन बनाया था मुझे कभी भी रिजल्ट की चिंता नहीं रहती थी .लेकिन जब पहली बार मैंने एक रियलिटी शो जीता तो मेरे अंदर एक अलग सा जुनून भर गया. मैंने अपनी जिंदगी के 18 साल सिर्फ और सिर्फ डांस को ही दिए हैं.”

बता दे धर्मेंद्र ‘बूगी वूगी’ डांस कंपटीशन जीतकर सुर्खियों का हिस्सा बने थे. यह डांस कंपटीशन जीतने के बाद धर्मेश ने ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया. आगे धर्मेश का कहना था कि कई बारी रियलिटी शो में ऐसे लोगों को जज बना दिया जाता है. जिनको डांस के बारे में कुछ पता भी नहीं होता दरअसल हर डांसर का अपना एक यूनिक स्टाइल होता है और हर डांसर अपने स्टाइल को बनाए रखना जरूरी समझता है. अच्छा दिखना एक अलग बात है. लेकिन डांस गिल सोना एक अलग बात है इसलिए मेरा मानना है कि हर एक जज को डांस के सभी स्टाइल्स के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह कंटेस्टेंट्स को अच्छे से जज कर पाए.

आगे धर्मेश में बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें जिंदगी में एक बार भी किसी दिग्गज और बड़े अभिनेता कोरियोग्राफ करने की बात आए तो वह सलमान खान कोरियोग्राफ कर चाहेंगे. क्योंकि घर में सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और सलमान खान काफी अच्छे डांसर भी है क्योंकि उन्होंने अपनी कई फिल्मों में काफी अच्छा डांस प्रदर्शन किया है. धर्मेश ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही आ रही फिल्म ‘बैंजो’ में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इसके अलावा धर्मेश लखनऊ के ऊपर बनने वाली फिल्म ‘नवाबजादे’ में भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. वैसे देखा जाए तो यह धर्मेंद्र की मेहनत और सब्र का ही फल है कि आज वह इतने बड़े कोरियोग्राफर है और उन्हें लगभग सभी लोग जानते है. वैसे उनके डांस को पहचान लिया डांस इंडिया डांस से मिली थी.

Exit mobile version