Success Story: मिलिए 23 साल के त्रिशनित अरोड़ा से, 8वीं फेल होकर भी खड़ी कर चुके हैं करोड़ों के टर्नओवर वाली कंपनी

स्कूली परीक्षा में असफल होने के बाद कुछ विद्यार्थियों को अपना जीवन बेकार लगने लगता है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि अगर आप स्कूल की परीक्षा उत्तर नहीं कर पाए तो आप सफलता हासिल नहीं कर सकते. सफलता हासिल करने के लिए आप में योग्यता होना जरूरी है. इस बात का जीता जागता उदाहरण साइबर सिक्योरिटी के सीईओ त्रिशनित अरोड़ा है.

जानकारी के लिए बता दें लुधियाना की मिडिल फैमिली में जन्मे इस बच्चे का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. लेकिन त्रिशनीत कंप्यूटर के प्रति काफी ज्यादा दीवाने थे. इसके चलते वह कभी भी दूसरे विश्व की किताबों को खोलकर तक नहीं देखते थे. परिणाम स्वरुप त्रिशनित अरोड़ा आठवीं की परीक्षा उत्तर नहीं कर पाए. मां बाप ने काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी रेगुलर पढ़ाई से अपना मुंह मोड़ लिया. और उन्होंने अपनी 12वीं की परीक्षा कॉरेस्पॉन्डेंस से पुरी की.

गौरतलब है कि त्रिशनित अरोड़ा कंप्यूटर में ही अपना करियर बनाने का फैसला कर चुके थे. जानकारी के लिए बता दें त्रिशनीत महज 19 साल के थे जब उनको उनके पहले काम के लिए 60 हजार रूपए चेक के रूप में मिले थे. आगे उन्होंने एथिकल हैकिंग में इतना काम किया कि वह सबसे जाने-माने एथिकल हैकर बन गए. अपने काम में निपुण होने के बाद त्रिशनीत ने टेक सिक्योरिटी के नाम से अपनी खुद की एक कंपनी खड़ी कर दी. उनकी यह कंपनी आज करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है.

जानकारी के लिए बता दे आज त्रिशनीत सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए अपनी पहचान को अलग बना चुके हैं आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आठवीं की परीक्षा उपासना करने के बाद भी उन्होंने अपने करियर को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. त्रिशनीत हैकिंग पर कई किताबें भी लिख चुके हैं जिसमें हैकिंग टॉक विद त्रिशनीत अरोड़ा, ‘दि हैकिंग एरा’ जैसी शानदार किताबों के नाम शामिल है. महज 23 साल की उम्र में त्रिशनित आज जिस मुकाम पर है. वह इस बात का जीता जागता सबूत है कि अगर आप में जुनून है तो आप सफलता निश्चित हासिल कर लेंगे. बस अपने सपने को हासिल करने के लिए आपको पूरी मेहनत से अपने सपने की ओर बढ़ने की जरूरत है. ऐसा करने के बाद आपको आपके मुकाम तक पहुंचने में कोई नहीं रोक सकता. हालांकि इस दौरान आपको कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ेगा लेकिन अगर आप मुसीबतों का सामना करते हुए पूरी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाएंगे तो सफलता निश्चित ही आपकी होगी.

गौरतलब है कि त्रिशनीत अरोड़ा इस बात का जीता जागता सबूत है कि यदि आप में हुनर है तो पढ़ाई इतनी ज्यादा मायने नहीं रखती. बस आपको पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाना है. अगर आप पढ़ाई में असफल हो भी गए और आप योग्य है तो सफलता निश्चित ही आपको प्राप्त होगी.