क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी के पास है करोड़ों रुपयों की जायदाद, जानिए इनकी कुल संपत्ति

सिर्फ हर भारतीय भी नहीं बल्कि देश विदेश के भी सभी लोग भी महेंदर सिंह धोनी के नाम से जरूर परिचित होंगे. इंडियन टीम के कप्तान रहे महेंदर सिंह धोनी दुनिया के बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक रहे है. आपको बता दें कि क्रिकेट को अपने 15 साल दे दिए है और उन्होंने कई ऊंचाईयो को प्राप्त कर लिया है, बता दें कि विकेट कीपर के रूप में 50 ओवर का विश्व कप और 20 ओवर का विश्व कप जितने वाले वो पहले इंडियन कप्तान बने हुए है. उनका जन्म झारखण्ड के रांची में हुआ था और वहां पर उनका बहुत बड़ा नाम है और वो बड़े बड़े काम करने में बिजी रहते है.

दरअसल धोनी के नाम पर जो भी ट्रेंड चलते है या धोनी जो भी ट्रेंड चला देते है वो ही वायरल हो जाता है, चाहे धोनी क्रिकेट के मैदान में शांत रहते हो या फिर अपने बल्ले से शानदार शॉट्स लगाते हो. उसके लिए वो जाने जाते हैं और ये सब टैलेंट 37 वर्षीय धोनी में सब कुछ देखने को मिल जाता है. पर अगर यहाँ महिंदर सिंह धोनी की कुल प्रोपर्टी की बात की जाए तो आप उनकी कुल प्रोपर्टी जान कर आश्चर्यचकित हो जायेंगे.

इतनी जायदाद के हैं वारिस

आपको बता दें कि धोनी ने देश के कई नामी अवार्ड भी जीते हुए है जैसा की पदम् श्री सम्मान ,राजिव गाँधी खेल रतन सम्मान , पदम् भूषण. वहीं इसके साथ ही उन्हें भारतीय आर्मी में लेफ्टिनेंट का रैंक भी मिला हुआ है जो की सेना द्वारा उनको सम्मान में दिया हुआ है. आपको बता दें कि कि इसके अलावा उनको 2011 में मोट फोर्ट यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर की उपाधि से नवाजा भी गया है. अगर उनकी कुल प्रोपर्टी की बात की जाए तो उनकी संपत्ति 150 मिलियन से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जाती है . वहीं इसके साथ ही महिंदर सिंह धोनी रांची में हाकी कल्ब के सह मालिक भी है ,और चेन्नई में फूटबाल कलब के भी ऑनर धोनी है. बता दें कि महिंदर सिंह धोनी ने तेलुगु फिल्म एक्टर नागार्जुन के साथ माहि रेसिंग टीम भी खरीदी हुई है. इसके साथ ही वो झारखण्ड में होटल माहि रेजिडेंस के भी ऑनर है ,और कई जिम के भी ऑनर धोनी है.

बाइक और कार चलाने के हैं शौक़ीन

बताते चलें कि क्रिकेटर महिंदर सिंह धोनी 350 करोड़ के बंगले में रह रहे है ,साथ ही साथ वो कार और बाइक का भी बेहद शौक रखते है. ,उनके घर में कई मॉडल की बाइक खड़ी हुई है जो की पूरी दुनिया से खरीदी गई है .उनके फार्म हाउस में कई घोड़े भी मौजूद है और कई कुत्ते भी उन्होंने पाले हुए है. धोनी करोड़ों के मालिक हैं उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है. पिछले साल उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिससे की उनके फैन्स काफी ज्यादा निराश हो गए थे.