Site icon NamanBharat

पत्नी से 4 साल छोटे हैं RRR के निर्देशक राजामौली, ऐसे शुरू हुई थी इनकी प्रेम कहानी

इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बोलबाला काफी अधिक है. या फिर यूं कह लीजिए कि अब साउथ इंडस्ट्री की फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ रही है फिर चाहे वह फिल्म ‘पुष्पा’ हो या फिर एसएस राजामौली की फिल्म RRR. बता दें कि आर आर आर फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राजामौली की कोई फिल्म इतनी सुपरहिट साबित हुई हो क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्म बाहुबली को भी देशभर में खूब चर्चा बटोरने को मिली थी. इन दोनों फिल्मों की भरपूर कामयाबी के बाद अब वह सबसे महंगे निर्देशों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. राजामौली के फैंस की कोई कमी नहीं है अब फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के इलावा निजी लाइफ जानने में भी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन है राजामौली और कैसे शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एसएस राजामौली की पत्नी का नाम रमा है जो कि पेशे से कॉस्टयूम डिजाइनर रही हैं. आप मैसेज शायद कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि राजामौली की पत्नी रमा ने ही उनकी फिल्में बाहुबली और RRR में क्वेश्चन डिजाइन करने का जिम्मा उठाया था.

राजामौली ने रमा से 2001 में कोर्ट मैरिज की थी. इसके अलावा रमा राजामौली से लगभग 4 साल बड़ी भी है. गौरतलब है कि रमा ने यह दूसरी शादी की है इससे पहले उनकी एक और शादी हो चुकी है जिससे वह तलाकशुदा हैं.

दरअसल रमा ने साल 2000 में अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. अपने पहले पति से रामा को एक बेटा है जिसका नाम एसएस कार्तिकेय है. कार्तिकेय को एसएस राजामौली ने अपना सरनेम दिया हुआ है.

बता दे राजामौली की शादी असल में लव मैरिज है क्योंकि शादी से पहले भी दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. शादी के बाद राजामौली ने रमा के बेटे को ही अपना बेटा समझकर पालने का फैसला लिया था ऐसे में अब उन दोनों की अपनी कोई औलाद नहीं है.

इसके अलावा राजामौली ने एक बेटी को भी गोद ले रखा है जिसका नाम उन्होंने एसएस मयुखी रखा है. बताते चलें कि

राजामौली की फिल्मों की म्यूजिक डायरेक्टर यानी एमएम कीरवानी असल में रमा के जीजा जी हैं क्योंकि किरवानी की शादी रामा की बहन श्रीवल्ली से हुई है. ऐसे में देखा जाए तो राजामौली के परिवार के अधिकतर लोग फिल्मी दुनिया से ही जुड़े हुए हैं.

 

 

Exit mobile version