VIDEO: कलयुगी बहु ने सास को मारे दे दना दन थप्पड़, बोली- तुमने मुझे मारा था अब मेरी बारी

दुनिया माँ कलयुग का आलम कुछ इस कदर छाया हुआ है कि लोग अपने रिश्तों की कदर करना तक भी भूल चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि जिन बजुर्गों को कभी भगवान सम्मान पूजा जाता था, अब उन बजुर्गों के साथ दरिंदगी जैसा सुलूक किया जाता है और कुछ लोग तो इतने बेरहम हो जाते हैं कि वह घर के बड़ों को घर से बाहर निकाल कर सड़कों पर भटकने को मजबूर कर देते हैं. ऐसे ढेरों मामले हर रोज़ जाने कितने ही अखबार के पन्नों में सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वहीँ इन दिनों एक बहु का विडियो सोशल मीडिया पर खासी चर्चा बटोरता नज़र आ रहा है. इस विडियो में एक बहुरानी अपनी बजुर्ग सास को भूरी तरह से पीटती हुई नज़र आ रही है. आपसी लड़ाई के चलते यह बहु अणि सीमा लांग गई और बजुर्ग महिला पर हाथ उठाने से पहले एक बार भी इसने रहम नहीं खाया. वहीँ बहू के पति ने खुद अपने फोन से इस विडियो को कैप्चर करके वायरल कर दिया है साथ ही उसने विडियो दिखा कर मामले की शिकायत राजेंद्र पार्क पुलिस थाने में दी है. उसमें युवक ने अपनी पत्नी पर उसकी मां के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है.

जब पुलिस ने पूछताछ की थी तो मालूम हुआ कि गुरुग्रं के राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के रतन विहार में रहने वाले आयुष मित्तल ने इस विडियो को बनाया है. आयुष की पत्नी कविता ने उसकी माँ के साथ घरेलू विवाद के चलते इस मारपीट को अंजाम दिया था. आयुष का कहना था कि ना केवल उसकी पत्नी ने उसकी माँ के साथ मारपीट की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी. वहीं, पीड़ित महिला अंशु जिंदल ने पुलिस को बताया है कि वह मकान में ऊपर की मंजिल पर रहती है, जबकि बहू-बेटा बच्चों समेत पहली मंजिल पर रहते हैं. ऐसे में बुढ़ापे और बीमारी की वजह से अब उनसे काम नहीं होता, इसलिए बेटे से काम के लिए घरेलू नौकर रखने के लिए कहा था. इसी बात पर बहू कविता नाराज हो गई और मारपीट करने लगी.

तुमने मुझे क्यों मारा, अब मेरी बारी

पुलिस के अनुसार इस वीडियो में दिख रहा है कि कविता नाम की महिला अपने पति से कह रही है कि तुमने मुझे मारा क्यों, अब मैं इसे भी मारूंगी. वहीं, पति ने कहा कि बदतमीजी करना ठीक नहीं है, लेकिन महिला नहीं मानती और इसके बाद वह अपनी सास को थप्पड़ जड़ने लगती है. इस दौरान घर में मौजूद बच्चों के रोने की आवाज सुनाई देती है.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस दौरान आरोपी बहू ने भी अपने साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले में थाना राजेंद्र पार्क थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में वीडियो और मिली तहरीर की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद ही आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.