Site icon NamanBharat

सड़कों पर बेघर जिंदगी गुजार रहा था शख्स, बाल-दाढ़ी काटी तो बदल गई तकदीर

कहते हैं कोशिश करने वाले की हार नहीं होती, और ऐसा होता भी है. हम अक्सर ही ऐसे उदाहरण समाज में देखते हैं जिन्हें देख कर बस यही ख्याल आता है कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती. ऐसा ही किस्सा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला जिसने एक शख्स की जिंदगी को बदल दिया.

जिंदगी बदल सकती है छोटी सी कोशिश

दरअसल ब्राजील का यह शख्स बीते एक दशक से अपनी जिंदगी बेघर की तरह सड़क पर गुजारता था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही वो इंटरनेट की बदौलत अपनी मां और बहन से मिल गया. जी हां, जब उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो बंदे की खबर उसकी मां और बहन को लग गई जो यह मान कर बैठ चुके थे कि वह मर गया है. आपको बता दें, जब बिजनस मैन और मेन्स फैशन स्टोर व बार्बर सर्विस के मालिक एलेसेंड्रो लोबो ने इस आदमी के ट्रांसफोर्मेंसन की फोटोज इंस्टा ग्राम पर पोस्ट की, तो मामला इंटरनेट पर छा गया. फोटो तेजी से वायरल होने लगी.

किया गया ट्रांसफोर्मेशन 

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, एलेसेंड्रो पहली बार जब जोआओ कोएल्हो गुइमारेस से मिले तो उन्होंने उससे पूछा था कि- क्या आप भूखे हैं? और उसे खाने को पूछा. हालांकि, जोआओ ने खाने से मना कर दिया था. लेकिन उसने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करने की गुजारिश उनसे की. एलेसेंड्रो ने ना सिर्फ उसकी बात मानी बल्कि उसके ट्रांसफॉर्मेशन का फैसला कर लिया. उन्होंने आदमी के बाल-दाढ़ी सेट करने के साथ साथ उसे नए कपड़े भी दे दिए.

जब फोटो इंटरनेट पर छाई

दरअसल बिजनसमैन ने बताया है कि, ‘जब हमने अलग तरीके से उसकी मदद का फैसला किया तो वह दिन उसके लिए बेहद खूबसूरत बन गया था’ एलेसेंड्रो ने आदमी की ‘पहले’ और ‘बाद’ की तस्वीरें का एक कोलाज बनाकर उसे अपने इंस्टा अकाउट से पोस्ट किया था, जिसके वायरल होने पर उसे आदमी के परिवार ने देखा और अपने बेटे की पहचान कर ली.

मर चुका है बेटा, माँ ने मान लिया था

बता दें कि लगभग 10 सालों से आलम की बहन और मां ने उसके बारे में कुछ नहीं सुना था. उन्होंने मान लिया था कि वो मर गया है. जब वायरल तस्वीर में उन्होंने अपने बेटे को देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि वो अभी जिंदा है. इसके बाद वे 17 दिसंबर को उससे मिलने गोयनिया शहर पहुँचे. बिजनेस मैन लोबो ने कहा, ‘यह समय क्रिसमस का है और हमारा इरादा यह दिखाने का था कि हम छोटी सी कोशिश से किसी की जिंदगी बदल सकते हैं. हालांकि, हमने सोचा नहीं था कि इसका परिणाम ऐसा होगा. और यह शख्स अपने परिवार से मिल जाएगा’

Exit mobile version