Site icon NamanBharat

आपके फेवरिट बैग की ZIP हो गई है खराब? तो घर पर अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, चुटकी बजाते ही ठीक हो जाएगी

कुछ चीजें हमारे घर पर ऐसी होती है जो अक्सर ही खराब हो जाती है और उन्हें ठीक कराने में थोड़ा बहुत खर्च तो आ ही जाता है. लेकिन सच कहे तो इनमें से कई ऐसी चीजें भी हैं जो भले ही खराब तो हो जाती है लेकिन उन्हें पैसे दिए बगैर ही ठीक किया जा सकता है. दरअसल हम सभी जो कपड़े पहनते हैं उनमें से कोई न कोई कपड़ा जिप वाला जरूर होता है और अक्सर ही हम उस चैन के खराब होने की समस्या को फेस भी करते हैं. लेकिन आप खुद भी इस का समाधान निकाल सकते हैं. चलिए बताते हैं कैसे आप खुद भी इसको ठीक कर सकते हैं.

कैसे ठीक कर सकते हैं ज़िप

दरअसल एक मोची ने ऐसा तरीका बता दिया है कि सब देख कर दंग हो गए हैं. जी हां, वो ही जिप जिसके लिए आपने ना जाने कितनी बार पैसे खर्च कर दिए हैं, कई बार उसे नया लगवा लिया है.. या कई बार उसे ठीक करवाया गया है. कभी बैग की, कभी पेंट की जिप हर बार धोखा देती रहती है. हालाँकि अब उसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं रह गई हैं. पैसे खर्च करने की भी जरूरत भी नहीं है. आसानी से आप घर में ही जिप को ठीक कर सकते हैं. जो कि बेहद आसान है.

कुछ ऐसे काम करती है ये ट्रिक

बता दें कि इसके लिए आपको बस एक हथौड़ा, एक खराब जिप, और एक पलास की जरूरत पडेगी. सिर्फ हथौड़े और पलास की मदद से आप आसानी से किसी भी खराब जिप को ठीक कर सकते हैं. इसमें न तो आपका पैसा खर्च होगा न ही आपको कही बाहर जाने की जरूरत पडेगी. बस इस ट्रिक को आपको ध्यान से करना है. और जिन चीजों की आवश्यकता है उन्हें अपने पास रखना होगा. इस ट्रिक की वीडियो भी व्यक्ति द्वारा पोस्ट की गई है. जिसमें इसे करके भी दिखाया है.

 

पहले देख लीजिए ये वीडियो

वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये व्यक्ति सिर्फ 60 सेकेंड से भी कम वक्त में जिप को ठीक कर रहा है. यह व्यक्ति जिप के खराब हिस्से पर पहले पलास को कोनो पर आगे की साइड रख देता है फिर उस पर हलके हाथ से हथौड़ा मार देता है. वहीं फिर वो जिप को दोबारा चला कर दिखाता है. जिप ठीक हो जाती है. आपको करना है की प्लास को जिप के दोनों साइड रख देना है. फिर प्लास पर हथौड़ा धीरे से मारना है जिससे जिप दब जाती है और जिप ठीक हो जाती है.

Exit mobile version