घर में ब्लैक फंगस छुपी हो सकती है कई जगह, ऐसे पहचान कर करें सफ़ाया

कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा और अब कोरोना की इस दूसरी लहर में ही ब्लैक फंगस का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है, हालाँकि कुछ विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इससे डरने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यह कोई नई नहीं बल्कि पुरानी बीमारी है. दरअसल ब्लैक फंगस पहले भी लोगों का संक्रमित करता था, परंतु हाल फिलहाल में इसके मामले बहुत अधिक और तेजी से देखने को मिल रहे हैं. क्या आपको पता हैं कि ब्लैक फंगस आपके घर में भी उपस्थित हो सकता है? सही सुना आपने, यह बिल्कुल सत्य है. चलिए आपको बताते हैं कि घर में छिपे ब्लैक फंगस की आप कैसे पहचान कर सकते हैं और इसके संक्रमण से बचने के लिए कौन सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

बता दें कि विशेषज्ञ बताते हैं कि ब्लैक फंगस नमी वाली जगह में तेजी से फैल जाता है. यह ज्यादातर घर के अंदर नमी वाली दीवारों पर लग जाता है और दीवारों पर फंगस लगने से पहले सीलन की बदबू आने लग जाती है. इसलिए ख्याल रखें कि, घर की दीवारों पर फफूंदी नहीं लगने देना चाहिए.

वहीं विशेषज्ञ बताते हैं कि घर के किचन में रखी पुरानी ब्रेड या सड़े हुए फलों, सब्जियों और फ्रिज में भी ब्लैक फंगस लग सकता है. इसलिए इन सभी चीजों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करना बेहद ही आवश्यकता होता है. सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर ही उपयोग में लाना चाहिए और जो सब्जियां खराब हो रही हैं, उन्हें तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

आगे विशेषज्ञ बताते हैं कि ब्लैक फंगस नमी में तेजी से फैल जाता है. इसलिए ख्याल रखें, घर में दरवाजे और खिड़कियों को खोल कर ताजी हवा को अंदर आने देना चाहिए और घर के अंदर जो नम हवा उपस्थित होती है, उसे बाहर निकालने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा सबसे आवश्यक बात कि फर्नीचर वगैरह को दीवार से सटाकर न रखना चाहिए.

घर में ये सावधानियां बरतें

हालाँकि अगर आप घर में उपस्थित किसी भी तरह के फंगस को चेक कर रहे हैं, तो यह आवश्यक है कि मास्क और ग्लव्स पहन कर रखे और हो सके तो सेफ्टी गॉगल का भी इस्तेमाल कर ले. जब फंगस को चेक कर लें, तो मास्क, ग्लव्स और सेफ्टी गॉगल को अच्छी तरह साफ कर ले. ख्याल रहे कि अगर घर की दीवारों पर या अन्य जगहों पर फंगस काफी अधिक लगा हैं, तो उसे हटाने के लिए प्रोफेशनल की सहायता लेनी आवश्यक है.