IAS इंटरव्यू सवाल : अंधेरे कमरे में बैठा एक आदमी बिना मोमबत्ती ,लालटेन ,लाइट और मोबाइल के पढ़ रहा है ,ऐसा कैसे सम्भव हो सकता है ?

IAS की परीक्षा हमारे देश की सबसे  कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए  हर साल लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते है और वही इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए कैंडिडेट सालों साल तक तैयारी करते है तब जाकर कही कैंडिडेट इस परीक्षा  को क्लियर कर पाते है |बता दे UPSC की ये परीक्षा दो चरणों में करायी जाती है जिसमे से एक लिखती परीक्षा होती है और  दूसरा होता है इंटरव्यू और वही इन सिविल सर्विसेज की लिखित परीक्षा को पास करना तो फिर भी आसान होता है पर इसका इंटरव्यू काफी टफ होता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से काफी सारे अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते है जिसका सवाल देना उम्मीदवार के लिए बेहद ही मुश्किल सा हो जाता है और इन सवालों को सुनकर अच्छे-अच्छों का भी सिर घूम सकता है।

बता दे UPSC  के इस इंटरव्यू में कई सवाल ऐसे भी पूछे जाते है जो की सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है  और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही  कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आये है  जो की पिछले कुछ वर्षों में UPSC के इंटरव्यू में पूछे गये है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर

1.सवाल :बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है ?
जवाब : बिटकॉइन डिजिटल मुद्रा का एक रूप है सरल शब्दों में, यह एक गणितीय संरचना है जो एल्गोरिदम पर चलता है.

2.सवाल :देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया है ?
जवाब : विजय माल्या

3.सवाल :किस राज्य की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए त्रिनेत्र नामक एप लांच की है ?
जवाब : उत्तर प्रदेश

4.सवाल :गृहमंत्री कार्यालय द्वारा देश के सबसे बेहतर 10 थानों की सूची में किस थाने को पहला स्थान मिला है ?
जवाब : कालू पुलिस थाना

5.सवाल :कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है ?
जवाब : हिमाचल प्रदेश

6.सवाल : हाल ही में भारतीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया ?
जवाब : 21 अक्टूबर

7.सवाल :सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?
जवाब : पोलोनियम

8.सवाल :स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है ?
जवाब : केन्या

9.सवाल :ऑटोमोबाइलों मोटरकारों में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकरण वर्किग पर निम्नलिखित में से कौन सा सिध्दांत नियम लागू होता है ?
जवाब : पॉस्कल नियम

10.सवाल :नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?
जवाब : बांग्लादेश

11.सवाल :बयाना दुर्ग दुर्ग के निर्माता कौन है?
जवाब : महाराजा विजयपाल

12.सवाल :मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं ?
जवाब : बृहस्पति

13.सवाल :तवनगढ किले के निर्माता कौन है ?
जवाब : त्रिभुवनपाल

14.सवाल :जोड पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण क्या होता है ?
जवाब : अस्थिसूषिरता

15.सवाल :एक आदमी अंधेरे कमरे में बैठा है कमरे में लालटेन लाइट मोबाइल मोमबत्ती कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी वह व्यक्ति पड़ रहा है ऐसे कैसे संभव है?.

जवाब : कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपि से पढ़ रहा है |ब्रेल लिपि को अँधेरे में भी पढ़ा जा सकता है क्योनिक इसमें उँगलियों का इस्तेमाल होता है |