Site icon NamanBharat

सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे हम धूप में नहीं सुखा सकते है ?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और हर साल इस परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार इसमें शामिल होते है और अपनी किस्मत अजमाते है |वही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की लिखित परीक्षा के साथ ही इसके इंटरव्यू की अच्छी तैयारी होना भी बेहद जरूरी होता है क्योंकि यूपीएससी एग्जाम का तीसरा राउंड यानि की Personality Test इंटरव्यू काफी कठिन होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार के सोचने समझने की शक्ति ,तर्कशक्ति और छमता को परखा जाता है और इस इंटरव्यू में कई ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की अच्छे अच्छों की हालत खराब कर देते है जिनका जवाब देना उम्मीदवार के लिए काफी मुश्किल होता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल: अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।

सवाल : ईसा मसीह को कहाँ सूली पर चढ़ाया गया था?
जवाब :गोलगोथा

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब :चूहा

सवाल : कौन सी चीज समुद्र में पैदा होती है लेकिन घर में रहती है?
जवाब: नमक

सवाल : वो क्या है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है ?
जवाब: लालच। एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है।

सवाल. किस देश में सोने का ATM मौजूद है?
जवाब: दुबई में

सवाल : एक दुकान वाला एक चॉकलेट 1 रुपये में देता है और आप एक चॉकलेट के खाली पैकेट से एक मुफ्त चॉकलेट ले सकते हैं, तो 15 रु. में कितनी चॉकलेट ले पाएंगे?
जवाब : 22

सवाल : धर्म और कर्तव्य में से किसे निभाना पसंद करेंगे?
जवाब :  धर्म और कर्तव्य में से अपने कर्तव्य को निभाना पसंद करेगा  क्योंकि  चाहे वो किसी भी धर्म का अनुसरण क्यों न करता हो लेकिन जब आप किसी समाज सेवा के पद पर हों तो कर्तव्य ही आपका सबसे परम धर्म होता है।

सवाल : एक दिन के लिए देश की राजधानी बनने वाला शहर कौन सा था?
जवाब: इलाहाबाद।

सवाल : 1 केले को बिना काटे-तोड़े 3 लोगों में कैसे बांटोगे?
जवाब: बनाना शेक बनाकर, एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा।

सवाल : यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो तो आज कौन सा दिन है?
जवाब : शुक्रवार

सवाल : एक ट्रक ड्राईवर रोड पर गलत साइड से चल रहा था फिर भी पुलिस ने उसे नहीं रोका आखिर क्यों ?
जवाब: क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

सवाल : पैसे दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है ?
जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है ?
जवाब : भालू

सवाल : वो क्या है जिसके सिर (Head) है पूंछ (Tail) है लेकिन शरीर नहीं है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है सिक्का यानि Coin

सवाल : कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?

जवाब :  “पसीना” क्योंकि धूप में कभी पसीना नहीं सूखता है।

Exit mobile version