सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गयी फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी ?

यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) देश का ही नहीं दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है और हर साल लाखों की संख्या में नवजवान इस परीक्षा में शामिल होते है और वही इस परीक्षा को लेकर लोगो में जितना क्रेज नजर आता है उतना ही खौफ भी होता है |UPSC का एग्जाम तीन चरणों में पूरा होता है जिसमे से इसका सबसे अंतिम चरण बेहद ही कठिन होता है क्योंकि इस चरण में कैंडिडेट का  इंटरव्यू होता है और इस चरण में सफलता हांसिल करने के बाद ही उम्मीद्वार का फाइनल सिलेक्शन होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार की आईक्यू लेवल ,तर्कशक्ति ,रीजनिंग एबिलिटी के साथ साथ  करंट अफेयर की नॉलेज को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : जन्तुओं में होने वाली ‘फूट एण्ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है?
जवाब : विषाणु

सवाल : किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है?
जवाब : जिन्मोस्पर्म

सवाल : पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?
जवाब : जे. सी. बोस

सवाल : किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है?
जवाब : यूक्लिप्टस

सवाल : पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है?
जवाब : फफूंदी

सवाल : हरित बाली रोग किस फलस से सम्बन्धित है?
जवाब : बाजरा

सवाल : किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
जवाब : नाइक्रोम

सवाल : किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पूर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?
जवाब : ऐल्युमिनियम

सवाल : कौन-सा तत्व सबसे पहले ड्डत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?
जवाब : प्लूटोनियम

सवाल : यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?
जवाब : सीसा

सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा।

सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
जवाब : W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है।

सवाल : विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव : पुलित्जर

सवाल : संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं
जवाब : गंगा-ब्रह्मपुत्र

सवाल : किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है
जवाब : अमीर खुसरो

सवाल : विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है
जवाब : पामीर या तिब्बत का पठार

सवाल : किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
जवाब : बैंगनी

सवाल : वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
जवाब : अवतल

सवाल : ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन‘ पुस्तक के लेखक कौन थे
जवाब : चार्ल्स डार्विन

सवाल : किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ?
जवाब : बालाजी बाजीराव

सवाल : किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है
जवाब : एलिफंटा

सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गयी फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी ?
जवाब: क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।