IAS इंटरव्यू सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो एक ही वक्त में आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास रख भी सकते हैं?

हमारे देश  के लाखों युवाओं का ये सपना होता है की वो आईएएस ऑफिसर बने और ये तो हम सभी जानते है ही है की  आईएएस ऑफिसर बनने के लिए UPSC की कठिन परीक्षा को पास करना होता है और तीन चरणों में होने वाली ये आईएएस की परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में लिखित के साथ ही कैंडिडेट को  इंटरव्यू राउंड से भी गुजरना पड़ता है और वही आईएएस का इंटरव्यू  काफी कठिन होता है

और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से काफी पेचीदे सवाल पूछे जाते है जो की एक तरह से दिमागी पहेली जैसे होते है और इस इंटरव्यू में करंट अफेयर के साथ ही रीजनिंग के सवाल भी पूछे जाते है और इन सवालों का सही जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ बेहद ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की काफी इम्पोर्टेन्ट है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

1.सवाल : महिला दिवस किस देश में पहली बार आयोजित किया गया था?
जवाब : अमेरीका (USA)

2.सवाल : पहली किसान रेल ने कौन सा मार्ग अपनाया?
जवाब : 7 अगस्त 2020 को बिहार में देवलाली, नासिक महाराष्ट्र से दानापुर के बीच पहली किसान रेल चली.

3.सवाल : पम्पा सागर बांध (Pampa Sagar Dam) किस नदी पर बनाया गया है?
जवाब : तुंगभद्रा

4.सवाल : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act, NFSA) कब लागू किया गया था?
जवाब : 12 सितंबर 2013

5.सवाल : ऑपरेशन ग्रीन (Operation Green) की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

जवाब : 2018 के बजटीय भाषण में पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली द्वारा ऑपरेशन ग्रीन की घोषणा की गई थी.

6.सवाल : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब : Junko Tabei माउंट एवरेस पर चढ़ने वाली पहली महिला थीं

7.सवाल : किस देश ने हाल ही में सार्वजनिक स्थान पर बुर्का जैसे पूर्ण चेहरे के आवरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया?
जवाब : 7 मार्च 2021 को स्विजरलैंड, लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और नकाब सहित पूर्ण चेहरे के आवरण पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया गया

8.सवाल : गंगा कहाँ से उत्पन्न होती या निकलती है?
जवाब : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गौमुख (3,900 मीटर) के पास गंगा नदी गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है.

9.सवाल : भारत में कौन सी नदी अमरकंटक पठार से उत्पन्न नहीं होती है?
जवाब : व्याख्या: अमरकंटक पठार वह जगह है जहाँ नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी निकलती है.

10.सवाल : भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council of India) की स्थापना कब की गई थी?
जवाब : श्रम मंत्रालय, भारत ने 4 मार्च 1966 को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की स्थापना की थी.

11.सवाल : भारत के किस मंत्रालय ने ग्लोबल बायो-इंडिया 2021 (Global Bio-India 2021) का उद्घाटन किया?
जवाब : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare)

12. सवाल  : ऐसी कौन सी चीज है जो एक ही वक्त में आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास रख भी सकते हैं?
जवाब :  “जुबान”, आप किसी अन्य व्यक्ति को जुबान दे भी सकते हैं और जुबान आपके पास ही रहेगी।