सवाल : ऐसी कौन सी ऐसी चीज़ है जो गीली होने पर 5 किलो की सूखी है तो 10 किलो की और जला दे तो 15 किलो की हो जाती है?

हमारे देश के ज्यादातर युवाओं के ये ख्वाब होता है की वो IAS  या  IPS  ऑफिसर बने और अपने देश के साथ परिवार वालों का भी नाम रोशन करें |वही IAS या IPS अधिकारी बनने का ख्वाब देखने वाले कैंडिडेट को UPSC सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा मानी जाती है और आज हम आपके लिए IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की प्रतियोगिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है |तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : भारत में प्रारंभिक गणतंत्र दिवस परेड कहाँ आयोजित की गई थी?
जवाब : 1950 में पहला गणतंत्र दिवस लाल किले में आयोजित किया गया था. वहां पहली बार राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा तिरंगा फहराया गया था.

सवाल : State of Climate Report को कौन जारी करता है?
जवाब : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जलवायु अनुसंधान और सेवा (CRS) द्वारा 2020 के दौरान भारत की जलवायु पर एक वक्तव्य (Statement) जारी किया गया है.

सवाल : कोशिका (Cell) की खोज किस वैज्ञानिक द्वारा की गई है?
जवाब : 1665 में, कोशिका (Cell) को सबसे पहले रॉबर्ट हुक (Robert Hooke) द्वारा खोजा गया था. मार्टिनस बीज़िनेक (Martinus Beijerinck) को वायरस का जनक कहा जाता था.

सवाल : राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?
जवाब : इस दिन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाती है.

सवाल : भारत ने न्यायालय की एकल व्यवस्था कहाँ से प्राप्त की है?
जवाब : भारत सरकार अधिनियम,1935 से

सवाल : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को पदसे कौन हटा सकता है?
जवाब : न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में विशेष बहुमत से पास किया जाना चाहिए इसी आधार पर पद से हटाने का निर्णय राष्ट्रपति द्वारा लिया जाता है.

सवाल : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की वर्तमान सैलरी कितनी है?
जवाब : सन 2009 से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी 1 लाख रुपये है.

सवाल : 60 वाट का एक रेडियो सेट 50 घंटे तक चलता है। उसके द्वारा खपत की गई विद्युत ऊर्जा “किलोवाट-ऑवर” में कितनी है?
जवाब : 3 किलोवाट-ऑवर

सवाल : वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की अवधारणा किस देश से शुरू हुई थी?
जवाब : वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) घरेलू उपभोग के लिए बेचे जाने वाले अधिकांश सामानों और सेवाओं पर लगाया जाने वाला कनाडाई मूल का “मूल्य वर्धित कर” है.

सवाल : जीएसटी के तहत निम्नलिखित में से कौन सी कर दर लागू नहीं होती है?
जवाब : जीएसटी में पांच मूल दरें शामिल हैं: 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत।

सवाल : जीएसटी किस पर लगाया जाता है ?
जवाब : जीएसटी एक अप्रत्यक्ष कर है, जिसका भुगतान अंतिम रूप से उपभोक्ता द्वारा किया जायेगा.

सवाल : एक दुकान वाला एक चॉकलेट 1 रुपये में देता है और आप एक चॉकलेट के खाली पैकेट से एक मुफ्त चॉकलेट ले सकते हैं, तो 15 रु. में कितनी चॉकलेट ले पाएंगे?
जवाब : 22

सवाल : एक दिन के लिए देश की राजधानी बनने वाला शहर कौन सा था?
जवाब: इलाहाबाद।

सवाल : कौन सी ऐसी चीज़ है जो गीली होने पर 5 किलो की सूखी है तो 10 किलो की और जला दे तो 15 किलो की हो जाती है?
जवाब : सुखी सल्फर