IAS Interview सवाल  : मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग कौन सा है?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा के तीन चरण क्लियर करने होते हैं जिसमें से पहले दो लिखित परीक्षाएं होती हैं और इसके बाद होता है इंटरव्यू राउंड और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल उम्मीदवार की जनरल नॉलेज परखने के साथ-साथ उसके प्रेजेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए भी पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए जानते हैं इन पर एक नजर

सवाल : कौन सा पंक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता?
जवाब: हरियल पक्षी जो एक तरह का कबूतर है, जमीन पर कभी पैर नहीं रखता है.

सवाल: ऐसा कौन सा पेड़ है जिसपर हम चढ़ नहीं सकते?
जवाब: केले का पेड़.

सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा?
जवाब: जीरो, (मोबाइल कीपैड में सभी नंबर के साथ जीरो भी है. 0 का होना किसी भी अंक से करने पर उत्तर जीरो ही आता है).

सवाल: कौन सी चीज है जो गर्म करें से जम जाती है?
जवाब: अंडा.

सवाल: डंकन पैसेज किनके बीच स्थित है ?
जवाब: दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच.

सवाल: मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन सा है ?
जवाब: धान्यागार.

सवाल:भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है ?
जवाब: नर्मदा घाटी से

सवाल :दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?
जवाब: अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था.

सवाल किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब: पैरामीशियम.

सवाल: Parle G के पैकेट पर G का मतलब क्या होता है?
जवाब : पार्ले जी बिस्कुट में G के मलतब कई रहे हैं. जैसे पार्ले जी को 1980 के दशक तक Gluco कहा जाता था जिसका मतलब था ग्लूकोज, बाद में इसे G फॉर जीनियस भी कहा जाने लगा.

सवाल : चिप्स के पैकेट में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाब : नाइट्रोजन गैस. (नाइट्रोजन गैस भरने से चिप्स कुरकुरे बने रहते हैं जबकि ऑक्सीजन गैस भरी जाए तो चिप्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे).

सवाल : सबसे ज्यादा मस्जिद किस देश में हैं?
जवाब : किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मस्जिद है. तनी मस्जिद संसार के किसी भी देश या इस्लामी मुल्कों तक में नहीं है. (तकरीबन 300000 मस्जिद है).

सवाल :दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन कहां होता है?
जवाब :भारत दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है.

 

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार कहां होती है?
जवाब : भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है.

सवाल : भारत में तीसरा सबसे बड़ा पद्म पुरस्कार कौन सा है?
जवाब : मृत सागर या डेड सी.

सवाल : भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
जवाब : रजिया सुलतान.

सवाल  : मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग कौन सा है?

जवाब: मानव शरीर का सबसे जल्दी ठीक होने वाला अंग जीभ है। जीभ 24 से 36 घंटे में ठीक हो जाती है. दूसरी कॉर्निया है जोकि 36 से 48 घंटे में ठीक होती है।