IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जो गर्म करने मात्र से जम जाती है?

हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़कर लिखकर  IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए कई बच्चे  बारहवीं की परीक्षा देने के बाद से ही UPSC की परीक्षा की जुट जाते है और कड़ी मेहनत और अच्छी तैयारी के बाद ही इस परीक्षा में सफलता मिल पाती है |वही तीन राउंड में होने वाली ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में लिखित के साथ ही इंटरव्यू राउंड भी होता है जो की काफी टफ होता है |

कई बार उम्मीदवार  लिखित परीक्षा तो क्लियर कर लेते है पर इंटरव्यू क्लियर करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही कठिन और पेचीदे सवाल पूछे जाते है जो की उम्मीदवार के बुद्धि परिक्षण के साथ ही उनके आत्मबल का भी परिक्षण किया जाता है और साथ ही निर्णय लेने की छमता भी परखी जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की परीक्षा के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते इसपर एक नजर

 

1.सवाल – फेवीकोल उस बाटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वहां भरा होता है |

फेवीकोल हवा के संपर्क में आने पर ही चिपकता है

2.सवाल – ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है |

जवाब – नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है | इसलिए नार्वे को Country Of Midnight Sun भी कहते हैं

 

3.सवाल – पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां पर खेती नहीं होती है

जवाब – पूरे विश्व में सिंगापुर ऐसा देश है जहां पर एक भी खेत नहीं है |

 

4.सवाल – बर्फ बहुत कठोर होने के बावजूद पानी में क्यों तैरता है?

जवाब – बर्फ का पानी में तैरने का कारण उसका घनत्व है

 

5.सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती हैं

जवाब – ‘सोडियम‘ एक चीज है जो पानी में भी जलती है

6.सवाल – COVID19 दवा  2-DG का विकास किसने किया है?

जवाब – Anti-COVID-19 दवा को परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान(INMAS), DRDO और डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज (DRL), हैदराबाद की एक प्रयोगशाला द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है

 

7.सवाल – किस अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) को फेसबुक (Facebook) से प्रतिबंधित किया गया है?

जवाब – डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)

 

8.सवाल –  विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) कब मनाया जाता है?

जवाब – विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) 2021 8 मई को मनाया जाता है.

9.सवाल – करेंसी चेस्ट (Currency chest) क्या है?

जवाब – एक करेंसी चेस्ट भारतीय रिज़र्व बैंक का एक डिपॉजिटरी है जिसमें बैंकों और एटीएम के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी अतिरिक्त धन संग्रहीत होते हैं.

 

10.सवाल –  पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब – शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण

 

11.सवाल – कौन-सा देश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है?

जवाब – बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है जो 4096 किलोमीटर है।

 

12.सवाल –मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब –आइब्रो यानि भौंहे।

 

13.सवाल – दुनिया का पहला बैड बैंक (Bad Bank) कौन सा है?

जवाब – मेलॉन बैंक (Mellon Bank)

 

14 – सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?

जवाब-  अंडा