IAS इंटरव्यू सवाल : मनुष्य के शरीर का वो ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीनें में बदलता रहता है?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा हमारे भारत देश की सबसे कठिन और लोकप्रिय परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों की संख्या में हर साल वृद्धि देखने को मिलती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कैंडिडेट का IAS या IPS बनने का सपना साकार हो पाता है और वही इस परीक्षा में प्री और मेंस क्लियर करने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ता है जो की इस परीक्षा का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है |

वही IAS इंटरव्यू में कैंडिडेट से बहुत ही पेचीदे और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है और कई बार तो ऐसे सवाल भी पूछे जाते है जिनका जवाब सवालों में ही छिपा होता है और इस मोक में उम्मीद्वार की तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखा जाता है और साथ ही करंट अफेयर्स के भी सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

 

सवाल : आकाश से गिरने वाली बिजली कितने वॉट  (Watt) की होती है ?
जवाब: आकाश से गिरने वाली बिजली में लगभग 10 करोड़ वॉट के साथ 10 हजार एम्पीयर का करेंट होता है। एक आसमानी बिजली में इतना पावर होता है कि 3 महीने तक 100 वॉट का बल्ब जल सकता है।

 

सवाल : किस जानवर ने अपनी माँ को कभी नहीं देखा है ?
जवाब : बिच्छू, क्योंकि मादा बिच्छू बच्चे पैदा करने के तुरंत बाद ही मर जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि पैदा होते ही बच्चे उसी को खा जाते हैं। मादा बिच्छू बच्चों को खाने के लिए खुद को परोस देती है, सभी बिच्छू मां की पीठ पर बैठ उसे धीरे-धीरे खा जाते हैं।

सवाल : छिपकली कभी पिआनी पीते हुए क्यों नहीं दिखाई देती है ?
जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है अलग से पानी की नहीं जरूरत नहीं पड़ती।

सवाल : मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहाँ होती है ?
जवाब: कान में

सवाल : इसे देखकर आपको क्या याद आता है ,अगला क्या होगा ?13524?
जवाब: आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स।

सवाल : एक बंद कमरे में एक व्यक्ति पंखे से लटका मिला ,कमरे में पानी भरा है लेकिन कोई भी सामान नहीं है ,तब वो पंखे पर लटका कैसा ?
जवाब : बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।

सवाल : रेल की पटरी पर जंग क्योंकि नहीं लगती है ?
जवाब : लगातार घर्षण होने के कारण।

सवाल : पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा होता है ?
जवाब: कटहल

सवाल : चम्मच का अविष्कार किसने किया था ?
जवाब : चम्मच का अविष्कार मिस्र प्रजाति में हुआ है वहां पर लकड़ी, स्लेट, पत्थर, हाथी दांत के अलावा भी कई प्रकार की धातुओं से चम्मच बनाया जाता था।

सवाल : पैर नहीं पर चलती रहती ,दोनों हांथों से अपना मुंह पोछती रहती है ?
जवाब: घड़ी, बिन पैरों चलती है और सबके घरों में पाई जाती है।

सावाल : मनुष्य के शरीर का वो ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीनें में बदलता रहता है?
जवाब : दिमाग