IAS इंटरव्यू सवाल : यदि रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाये तब क्या होगा क्योंकि रेल की पटरियां दूर तक फैली होती है ?

IAS की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसकी वजह है इसका कठिन पाठ्यक्रम जिसपर महारथ हांसिल करना हर किसी के लिए बेहद ही मुश्किल होता है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए हर एक विषय को बहुत ही ध्यान से पढना होता है और हर छोटे बड़े टॉपिक को बेहद ही गंभीरता से समझना और दिमाग में बैठना होता है |वही हमारे  देश  में साल UPSC की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है जिसमे  लाखों बच्चे जिन्होंने आईएएस आईपीएस ऑफिसर बनने का ख्वाब देख रखा है वो इस परीक्षा में शामिल होते है और  तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिखित से कही ज्यादा कठिन इसका इंटरव्यू होता है |

बता दे आईएएस के इंटरव्यू तक केवल वही कैंडिडेट पहुँच पाते है जिन्होंने इसका प्री और मेंस क्लियर कर लिया होता है और वही आईएएस के इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिसमे आपके IQ के साथ ही आपके हाजिरजवाबी और आपके निर्णय लेने की छमता को भी परखा जाता है और आज हम  आपके लिए आईएएस के कुछ इम्पोर्टेन्ट सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : खट्टा शहद किस देश में पाया जाता है?
जवाब : खट्टा शहद ब्राजील में पाया जाता है। यह ब्राजील के घने जंगलों में शहद की मधुमक्खियों द्वारा बनाया जाता है।

सवाल : भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना (Umbrella project) कौन सी है?
जवाब : भारतमाला परियोजना

सवाल : उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने 13 घंटे 40 मिनट तक लगातार किशोर कुमार के 151 गाने गाकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था?
जवाब : श्रीकांत कृष्णन नायर

सवाल : चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?
जवाब : अल्ट्रासोनिक वेव से

सवाल : एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
जवाब : बॉक्साइट

सवाल : जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?
जवाब : कैल्सियम क्लोराइड

सवाल : कैलोरी की मापन इकाई है ?
जवाब : ऊष्मा

सवाल : सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?
जवाब : प्रकीर्णन

सवाल : 27. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
जवाब : समान्तर (Parallel) क्रम में

सवाल : ‘लोहे में जंग’ लगना है कौन सी क्रिया है ?
जवाब : रासायनिक क्रिया

सवाल : विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?
जवाब : टंगस्टन

सवाल : केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?
जवाब : संवहन (Convection) का

सवाल : विश्व में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश निम्न में से कौन है ?
जवाब : संयुक्त राज्य अमेरिका

सवाल : यदि रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाये तो क्या होगा क्योंकि रेल की पटरियां दूर तक फैली होती है /

जवाब : इस सवाल को सुनने के बाद ज्यादातर लोगो के दिमाग में यही विचार आएगा की रेल की पटरियों पर यदि करंट लगा दिया जाये तो ये काफी दूर तक फ़ैल जायेगा और इससे बड़ा एक्सीडेंट होने का भी खतरा हो सकता है पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि रेल की पटरियां जमीन से सटी हुई होती है  और अर्थिंग सिस्टम  की वजह से अगर पटरियों पर करंट लगा भी दिया गया तो यह ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा ,और इस वजह से ज्यादा कोई नुकसान भी नहीं होगा |