IAS इंटरव्यू सवाल : वकील के बेटे का एक्सीडेंट हो गया हॉस्पिटल में उसे देख डॉक्टर बोला ये तो मेरा बेटा है ?

आज के इस वर्तमान युग की अगर बात करें तो हमारे देश के ज्यादातर छात्रों का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर आईएएस ऑफिसर बने और आज के समय में विद्यार्थी भी इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी भी करते है और वही आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है और ये तीन चरणों में पूरी करायी जाती है जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और एक इंटरव्यू राउंड और इंटरव्यू में उम्मीदवार के IQ को परखा जाता है और साथ ही उसके आत्मविश्वास को भी परखा जाता है |

जिसमे उम्मीदवार से बहुत से ट्रिकी सवाल  जवाब पूछे जाते है और इनका जवाब उन्ही सवालों में ही होता है लेकिन उम्मीदवार को कंफ्यूज करने के लिए सवालों को घुमा फिरा के पूछा जाता है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल और जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ सालों में पूछा गया है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर

1.सवाल :एक कैंडिडेट से पूछा की अगर आपको तीन कमरे दिए जाए ,पहले कमरे में आग थी दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में शेर थे जो की तीन साल से भूका था तो आप कहाँ जायेंगे ?

जवाब :कमरा नंबर तीन में क्यूंकि तीन साल से भूके शेर अब तक मर चूका होगा.

 

2.सवाल :ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

जवाब: मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है.

 

3.सवाल :ऐसी कोनसी चीज है जिसे आदमी छुपाकर चलता है और औरत दिखा कर चलती है ?

जवाब: पर्स को आदमी छुपा कर चलता है और औरत दिखा कर चलती है.

 

4.सवाल :क्या हम seven को even बना सकते है ?

जवाब: हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है.

 

5.सवाल :here और there में क्या फर्क है ?

जवाब: इन दोनों शब्दों में सिर्फ T का फर्क है.

6.सवाल :सन् 1919 में क्या खत्म हो गया था ?

जवाब: सन् 1919 में सन् 1918 खत्म हुआ था.

 

7.सवाल :एक कैंडिडेट के सामने कॉफी का कप मंगाया और कॉफी के कप को कैंडिडेट के सामने रखा और पूछा की what is before u ?

जवाब: कैंडिडेट ने इसका जवाब T दिया| ऐसा इसिलए क्यूंकि उन्होंने पूछा की what is before u ? अर्थात u से पहले क्या आता है| U से पहले t आता है इसिलए कैंडिडेट ने T जवाब दिया.

 

8.सवाल :क्या चीज ऐसी है जो दो एक जैसी दिखती है एक साथ चलती है और अगर एक खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं है ?

जवाब: जूते दो है एक जैसे दीखते है और अगर एक खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं है.

 

9.सवाल :ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?

जवाब: लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है.

 

9.सवाल :ऐसी कोनसी चीज है जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम ही रहती है ?

जवाब: गरम मसाला फ्रिज में रखने के बाद भी गरम मसाला ही रहेगा वह ठंडा मसाला तो बन नहीं सकता गरम ही रहेगा.

 

10 .वकील के बेटे का एक्सीडेंट हो गया हॉस्पिटल में उसे देख डॉ बोला ये तो मेरा बेटा है?

जवाब : इस सवाल का जवाब एक शॉर्प माइंड वाला कैंडिडेट तुरंत समझ जायेगा  , दरअसल वो डॉक्टर लड़के की मां थी।