सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?

हर साल संघ लोक सेवा योग (UPSC) की परीक्षा में लाखों की संख्या में युवा शामिल होते है और तीन चरण में होने वाली ये परीक्षा हमारे देश की सबसे  कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और वही इस परीक्षा के अंतिम राउंड में होने वाला इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार के तर्कशक्ति ,मेंटल एबिलिटी ,रीजनिंग एबिलिटी और प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को परखने के लिए काफी अजिबोगारबी सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : ग्‍लोब पर कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्‍यों में होकर गुजरती हैं?
जवाब : गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखण्‍ड, पं. बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम आठ राज्‍यों में होकर

सवाल : भारत के किन राज्‍यों की सीमाएं म्‍यांमार की सीमा से मिलती है?
जवाब : मिजोरम, मणिपुर, नागालैंण्‍ड तथा अरूणाचल प्रदेश चार राज्‍यों की

सवाल : किस राष्‍ट्रीय मार्ग (National Highway) की लम्‍बाई सर्वाधिक है?
जवाब : NH-7 (वाराणसी से कन्‍याकुमारी 2369 किमी)

सवाल : नागरिकता किस प्रकार छीनी जा सकती है/समाप्त हो सकती है
जवाब :देशद्रोह का आरोप सिद्ध होने पर

सवाल : भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है
जवाब :ब्रिटेन

सवाल : किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है
जवाब :संयुक्त राज्य अमेरिका

सवाल : भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है
जवाब :एक

सवाल : संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया
जवाब :1955 ई.

सवाल : नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है
जवाब :1955 अधिनियम

सवाल : भारतीय संविधान में नागरिकता संबंधी अधिकार किस अनुच्छेद में दिए गए हैं
जवाब :अनुच्छेद-5-11

सवाल :बैलाडिला किसके उत्‍पादन के लिए प्रसिद्ध है? जवाब :लौह-अयस्‍क के
सवाल :बोल्‍टा नदी परियोजना किस देश में है? जवाब :घाना में

सवाल :संगमरमर किसका परिवर्तित (Metamorphic) रूप में?
जवाब :चूना पत्‍थर (Limestone) का

सवाल :कौनसा देश दक्षिण का ब्रिटेन कहलाता है?
जवाब :न्‍यूजीलैण्‍ड

सवाल :कौनसा शहर पूर्व का मोती (Pearl of the orient) कहलाता है?
जवाब :सिंगापुर

 

सवाल :हमारी आकाशगंगा के केन्‍द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है?
जवाब :25 मिलियन वर्ष

सवाल :चावल की खेती के लिए आदेर्श जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है?
जवाब :100 सेमी से ऊपर वर्षो तथा 250C से ऊपर का तापक्रम

सवाल : ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर पर, दोपहर में 2 पैर पर, और शाम में 3 पैर पर चलता है?
जवाब :  इसका जवाब है मनुष्य

सुबह 4 पैर: जब बच्चा पैदा होता है तो वह उसकी सुबह होती है  और वो अपने घुटने और कोहनियों के बल चलता है यानी की 4 पैर।

दोपहर 2 पैर : जब आदमी जवान होता है तब वो अपने दो पैर पर चलने के काबिल हो जाता है तो उसकी दोपहर होती है और वो अपने 2  पर पैर चलता है

शाम 3 पैर : जब आदमी बूढा हो जाता है तो उसकी शाम होती है और  तब वो लाठी/छड़ी  के सहारे चलता है तब उसका बुढापा होता है और वो 3 पैर पर चलता है