IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते ?

IAS या IPS अधिकारी बनने के लिए हमारे देश के नवजवान जमकर मेहनत करते है और UPSC की परीक्षा पास करने के लिए इसकी सालों साल तैयारी भी करते है और तब जाकर उन्हें कही इस परीक्षा में सफलता हांसिल हो पाती है | UPSC की ये परीक्षा तीन चरण में पूरी होती है जिसमे पहले प्री एग्जाम होता है और फिर मेंस की परीक्षा पास करनी होती है और सबसे अंतिम चरण में उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है जिसमे उम्मीद्वार की जनरल नॉलेज  के ज्ञान के साथ साथ उसके प्रेसेंस ऑफ़ माइंड को भी परखा जाता है और कई तरह से ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह के सवाल लेकर आये है तो की प्रतियोगिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : इबोला (Ebola) के लिए वैक्सीन बनाने के लिए कौन सा देश जिम्मेदार है?
सवाल : स्विट्ज़रलैंड (Switzerland)

सवाल : हाल ही में किस देश ने फायर आइस  से हाइड्रोजन के निष्कर्षण की घोषणा की है?
जवाब : जापान ने हाल ही में घोषणा की है कि Modec समुद्री बेड से मीथेन हाइड्रेट या फायर आइस  निकाल रहा होगा.

सवाल : ड्राई आइस और फायर आइस  में क्या अंतर है?
जवाब : ड्राई आइस  ठोस कार्बन डाइऑक्साइड है, जबकि फायर आइस  मीथेन हाइड्रेट है.

सवाल : ओडिशा स्थापना दिवस  कब मनाया जाता है?
जवाब : 1 अप्रैल 1936 को, ओडिशा राज्य एक अलग प्रांत बन गया, जिसके कारण ओडिशा स्थापना दिवस मनाया जाता है.

सवाल : कलिंग युद्ध कब हुआ था?
जवाब : कलिंग युद्ध का नेतृत्व राजा अशोक ने किया था जिन्होंने 260 BC में ओडिशा के क्षेत्र पर विजय प्राप्त की थी.

सवाल : भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से 9वां सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाब : ओडिशा क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 9वां सबसे बड़ा राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से 11वां सबसे बड़ा राज्य है.

सवाल : चाबहार दिवस कब मनाया गया?
जवाब : भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री शिखर सम्मेलन -2021 के दूसरे संस्करण के अवसर पर 4 मार्च को ‘चाबहार दिवस’ मनाया.

सवाल : प्रोजेक्ट एलिफेंट  किस वर्ष में लॉन्च किया गया था?
जवाब : भारत सरकार ने हाथियों और उनके निवास स्थान के संरक्षण के लिए 1992 में  शुरू किया था.

सवाल : पम्पा सागर बांध   किस नदी पर बनाया गया है?
जवाब : तुंगभद्रा (Tungabhadra) बांध जिसे पम्पा सागर के रूप में भी जाना जाता है, तुंगभद्रा नदी जो कि कृष्णा नदी की एक सहायक नदी है पर निर्माण किया गया है.

सवाल : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कब लागू किया गया था?
जवाब : NFSA को 22 दिसंबर 2011 को भारत की संसद में पेश किया गया था, जिसे 5 जुलाई 2013 को राष्ट्रपति पद के अध्यादेश के रूप में घोषित किया गया था और 12 सितंबर 2013 को कानून बनाया गया था.

सवाल : पेपरलेस बजट  पेश करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब : 22 फरवरी, 2021को उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य बना, जिसने पेपरलेस बजट (Paperless budget) पेश किया.

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद में स्वायत्त राज्य  का निर्माण सूचीबद्ध है?
जवाब : असम के भीतर एक स्वायत्त राज्य के निर्माण की मांग की गई है और इसके लिए केंद्र को एक मेमोरेंडम सौंपकर अनुच्छेद 244A कार्यान्वयन करने की मांग की गई है.

सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते ?

जवाब : धोखा