सवाल : ऐसा कौन सा काम है जो लड़कियां पहली बार दूसरे से करवाती हैं, फिर उसके बाद हर रोज खुद कर लेती हैं?

यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में हर साल हमारे देश के लाखों युवा शामिल होते हैं परंतु बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिन्हें इस परीक्षा में सफलता मिलती है| आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को 3 चरणों में होने वाली यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्लियर करनी होती है |

इस परीक्षा का सबसे अंतिम चरण यानी कि इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन राउंड माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदवार से किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए इसी इंटरव्यू से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल :कर्नल वायली की हत्‍या के आरोप में किसको मृत्‍यु दण्‍ड दिया गया था?
जवाब :मदनलाल धींगरा

सवाल :‘यंग बंगाल आन्‍दोलन’ के प्रणेता कौन थे?
जवाब :हेनरी विवियन डेरोजियो

सवाल :1929 में केन्‍द्रीय एसेम्‍बली में बम फेंकने वाले भगतसिंह के साथी कौन थे
जवाब :बटुकेश्‍वर दत्‍त

सवाल :जिन्‍ना द्वारा ‘सीधी कार्यवाही'(Direct Action) किया जाना कब निश्चित किया गया था
जवाब :16 अगस्‍त, 1946

सवाल :‘वन्‍दे मातरम्’ पत्र के सम्‍पादक कौन थे?
जवाब :अरविन्‍द घोष

सवाल :जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसी समिति नियुक्‍त की गई थी?
जवाब :हण्‍टर समिति

सवाल :महात्‍मा गांधी ने डांडी यात्रा कब प्रारम्‍भ की थी?
जवाब :12 मार्च, 1930

सवाल :1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्‍थान पर एक राष्‍ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था?
जवाब :डिजरैली

सवाल :अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?
जवाब :फैजाबाद में

सवाल :”राष्‍ट्रीयता एक धर्म है जो ईश्‍वर से प्राप्‍त होता है” यह किसका कथन है?
जवाब :अरविन्‍द घोष का

सवाल :प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया था
जवाब :1855-56

सवाल :ब्रिटिश नीतियों के विरूद्ध सर्वप्रथम विद्रोह करने वाला प्रथम जनजाति समूह (Tribal group) कौनसा था?
जवाब :खस्‍सी

सवाल :भारतीय ट्रेड यूनियन एक्‍ट कब पारित हुआ?
जवाब :1926 में

सवाल :इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई?
जवाब :1947 में

सवाल :जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोगके अध्‍यक्ष कौन थे
जवाब :पं. मोतीलाल नेहरू

सवाल :किस घटना के बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया?
जवाब :रोलेट एक्‍ट

सवाल :‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है?
जवाब :अरविन्‍द घोष का

सवाल :1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी
जवाब :विनायक दामोदर सावरकर ने

सवाल :असहयोग आन्‍दोनल शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था?
जवाब :लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड

सवाल :‘भारत छोड़ो’ का प्रस्‍ताव कांग्रेस ने कब पारित किया?
जवाब :8 अगस्‍त, 1942 को बम्‍बई में

सवाल :1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए किया गया एक षड़यंत्र है
जवाब :जेम्‍स आउट्रम का

सवाल : वह ऐसा कौन सा काम है जो लड़कियां पहली बार दूसरे से करवाती हैं, फिर उसके बाद हर रोज खुद कर लेती हैं?

जवाब : मांग भरवाना या सिंदूर लगाना