सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहनने वाला खुद के लिए कभी उसे खरीद नहीं सकता है?

आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने का सपना हमारे देश के ज्यादातर युवा देखते है और अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए  हर साल लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते है और वही ये यूपीएससी परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और  इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार  कड़ी मेहनत करते है और सालों  साल इसकी तैयारी करते है और हर एक विषय में कैफ गहराई से नॉलेज गेन करते है  तब जाकर कही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते है |

वही यूपीएससी परीक्षा की इस परीक्षा में लिखित से ज्यादा इसका इंटरव्यू टफ होता है और जो उम्मीदवार IAS Prelims और IAS मेन्स परीक्षा पास कर लेते है  उन्हें IAS के इंटरव्यू में लिए बुलाया जाता है जिसमे उमीदवार से बेहद ही पेचीदे सवाल पूछे जाते है जो की  अच्छे अच्छों का भी सर घुमा देता है और इस इंटरव्यू में उम्मीदावर से रीजनिंग के साथ ही करंट अफेयर के सवाल भी पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

1.सवाल : चीन द्वारा प्रस्तावित पोलर सिल्क रोड ( (Polar Silk Road)) कहाँ से शुरू होगी?
जवाब : पोलर सिल्क रोड Dalian से शुरू होगी और नीदरलैंड में Rotterdam से मिलने के लिए पूरे प्रशांत महासागर को आर्कटिक महासागर में कवर करेगी.

2.सवाल : माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब : Junko Tabei माउंट एवरेस पर चढ़ने वाली पहली महिला थीं

3.सवाल : हाल ही में किस देश में बच्चों के आईडी में मां का नाम शामिल करने के लिए एक कानून को मंजूरी दी गई है?
जवाब : अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)

4.सवाल : किस देश ने हाल ही में सार्वजनिक स्थान पर बुर्का जैसे पूर्ण चेहरे के आवरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया?
जवाब : स्विजरलैंड (Switzerland)

5.सवाल : गंगा कहाँ से उत्पन्न होती या निकलती है?
जवाब : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गौमुख (3,900 मीटर) के पास गंगा नदी गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है.

6.सवाल : भारत में कौन सी नदी अमरकंटक पठार से उत्पन्न नहीं होती है?
जवाब :  अमरकंटक पठार वह जगह है जहाँ नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी निकलती है.

7.सवाल : दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता कौन थे?
जवाब : देविका रानी दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की पहली प्राप्तकर्ता थीं और 1969 में 17वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अवसर पर इसे प्राप्त किया.

8.सवाल : पैगोडा (Pagoda) क्या है?
जवाब : पैगोडा (Pagoda) एक एशियाई मंदिर है जो आमतौर पर एक पिरामिड टॉवर या शंकु के आकार की संरचना होती है.

9.सवाल : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री कौन हैं?
जवाब : तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने 10 मार्च 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

10.सवाल : विश्व जल दिवस (World Water Day) कब मनाया जाता है?
जवाब : हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है.

11.सवाल : अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) कब मनाया जाता है ?
जवाब : 21 सितंबर

12.सवाल : भारत में कैंडिडा औरिस (Candida Auris) कहाँ पाया गया है?
जवाब : अंडमान द्वीप समूह (Andaman Islands)

13.सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और ना ही खुद के लिए खरीद सकता है?

जवाब- कफ़न