22 दिन की बेटी को लेकर ऑफिस पहुंचीं अधिकारी, IAS होने के साथ ऐसे निभा रही हैं मां का फर्ज

कहते हैं कि इंसान अपनी मेहनत और लगन से अपने जीवन में अपने सपने को साकार कर सकता है। अगर किसी में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो, तो कोई भी बाधा उसे कामयाब होने से रोक नहीं सकती है। आज हम आपको आईएएस सौम्या पांडेय की कहानी बताने जा रहे हैं। कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडेय कामकाजी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। जी हां, वह अपनी 2 साल बच्ची का पूरा ख्याल रखने के साथ-साथ अपने ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी को भी संभाल रही हैं।

आपको बता दें कि आईएएस सौम्या पांडेय ने कोरोना काल में एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने इस कोविड-19 महामारी के भयानक दौर में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए महज 22 दिन के बाद ही कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया। अपनी देखरेख के साथ-साथ बिटिया की भी पूरी तरह से देखरेख करते हुए अपने काम को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही हैं।

IAS सौम्या पांडेय की पढ़ाई

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में जन्मी आईएएस सौम्या पांडेय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से पूरी की है। सौम्या पढ़ाई में कैसी थीं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में उन्होंने जिले में टॉप किया था। 10वीं में उन्हें 98 प्रतिशत अंक मिले थे। जबकि 12वीं में 97.8 प्रतिशत अंक लाकर वह टॉपर बनीं। इसके बाद ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग विषय चुना और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन पूरा किया। यहां भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला। इंजीनियरिंग करने के तुरंत बाद सौम्या ने एक साल का गैप किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।

पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप

आपको बता दें कि सौम्या पांडे ने पहले ही प्रयास में सिर्फ 23 साल की उम्र में चौथी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। सौम्या यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ अपनी स्ट्रैटेजी साझा करती रहती हैं। सौम्या के अनुसार, यूपीएससी प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बेसिक्स से शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए एनसीईआरटी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उनसे पढ़ने के बाद ही स्टैंडर्ड बुक पर जाएं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज बहुत आवश्यक है। इससे अपने अंदर की कमियां और गलतियां मालूम हो जाती है और इनसे तैयारी पक्की हो जाती है।

आपको बता दें कि सौम्या पांडेय के पास एनसीसी बी और सी कैटेगरी सर्टिफिकेट है। वह क्लासिकल डांस में निपुण होने के साथ ही बास्केटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र से ही गुरु उर्मिला शर्मा से कत्थक सीखना शुरू कर दिया था। वह भरतनाट्यम से लेकर मणिपुरी तक, क्लासिकल डांस के कई फॉर्म सिख चुकी हैं।

बेटी को जन्म देने के 22 दिन बाद ही जॉइन किया ऑफिस

आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय फिलहाल कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनात हैं। साल 2020 में उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया था। सौम्या पांडेय ने बिटिया को जन्म देने के बाद सिर्फ 22 दिन का अवकाश लिया और फिर से अपना कार्यभार संभाल लिया। अब वह अपने ऑफिस में बेटी को गोद में लेकर काम करते हुए दिखाई देती हैं। उस समय उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। उस समय के दौरान कोरोना महामारी के कारण काफी हालत बिगड़ रहे थे। ऐसे में उन्हें मैटरनिटी लीव पर रहना सही नहीं लग रहा था। तब योगी सरकार ने भी उनकी काफी सराहना की थी।