तलाक की अर्जी के बाद IAS टीना डाबी ने किया पोस्ट, लिखी ये बात, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी अब एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। टीना डाबी ने हाल ही में अपने आईएएस अधिकारी पति अतहर आमिर खान से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी जिसकी वजह से यह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। आईएएस टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के पश्चात आईएएस टीना डाबी ने अपना पहला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में टीना डाबी ने अपने द्वारा पढ़ी गई एक किताब के कुछ अंश के बारे में जिक्र किया है।

आपको बता दें कि कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों के बीच नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान से ही बढ़ने लगी थीं। धीरे-धीरे यह एक दूसरे के बेहद करीब आने लगे। आखिर में वर्ष 2018 में इन दोनों ने विवाह कर लिया था। इन दोनों की शादी की चर्चा भी काफी रही थी। आईएएस टॉपर टीना डाबी ने अप्रैल 2018 में अतहर आमिर से शादी की थी और पिछले ही महीने 20 नवंबर को टीना डाबी ने कोर्ट के अंदर तलाक की अर्जी दाखिल की थी जिसमें उन्होंने यह कहा था कि हम आगे साथ नहीं रह सकते हैं इसलिए अदालत हमारी शादी को शुन्य घोषित करें।

IAS टीना डाबी ने शेयर किया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

आईएएस टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने किताबों की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने यह किताबें पढ़ी थी। टीना डाबी ने इन किताबों को अपनी तरफ से 10 में से 10 रेटिंग भी दी है। इस पोस्ट में उन्होंने खुद के जरिए पढ़ी गई कुछ किताबों का जिक्र किया है उन्होंने लिखा है कि “मैंने कुछ महीनों में कई किताबें पढ़ी, किताबें पढ़ने के बाद अपने ख्याल एक पन्ने पर लिखा, इसके साथ ही मैंने ऐसे अंश चुने हैं जो मुझे अच्छे लगे, उम्मीद है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही लुफ्त लेंगे जितना मैंने लिया।” टीना डाबी ने “ए जेंटलमैन इन मॉस्को बुक” किताब के बारे में भी जिक्र किया है।

टीना डाबी ने बताया कि मेरे एक दोस्त ने मुझे यह किताब पढ़ने के लिए कहा था और यह किताब इस साल मेरे लिए सबसे अच्छी किताब साबित हुई है। टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस किताब के बारे में लिखा है कि अगर कोई आदमी अपनी परिस्थितियों पर विजय, काबू नहीं पाता है तो उन परिस्थितियों द्वारा उस इंसान को काबू /वश में कर लिया जाता है। ऐसा बताया जा रहा है कि टीना डाबी ने इन पुस्तकों की समीक्षा के माध्यम से अपने जीवन में आए बदलाव को कहने का प्रयत्न किया है।

बताते चलें कि यूपीएससी 2015 की टॉपर टीना डाबी और सेकंड टॉपर अतहर आमिर की शादी के टूटने की कोई खास वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है परंतु ऐसा बताया जा रहा है कि इन्होंने आपसी सहमति से जयपुर कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। यह दोनों एक दूसरे के साथ अब नहीं रहना चाहते हैं, इसी वजह से उन्होंने कोर्ट में यह कहा है कि उनकी शादी को शुन्य घोषित कर दिया जाए।