IAS में पूछे गए ये सवाल आपके दिमाग को भी हिला डालेंगे- 8 को 8 बार कैसे लिखे कि उत्तर में 1000 आए?

आज के मॉडर्न समय में हर विधार्थी का यह सपना होता है कि वह पढ़ाई के बाद कुछ ऐसा करे, जिससे उसका करियर सेट हो जाए. ऐसे में सर्वे की माने तो अधिकतर युवा डिग्री के बाद आईएएस बनने का सपना देखते हैं. हालाँकि इस सपने को देखने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन आईएएस बनना जितना आसान लगता है, असल में उतना ही अधिक कठिन भी है. बड़े बड़े दिमाग वाले भी यूपीएससी की परीक्षा दे पाने में असफल साबित हो चुके हैं. हालाँकि कुछ लोग इसकी लिखित परीक्षा तो पार कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर उनसे ऐसे अजब-गजब सवाल पोचता है कि उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. आज हम आपको इस परीक्षा से जुड़े कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं, जिनका जवाब शायद आप भी पहले से नहीं जानते होंगे. यकीन मानिए दोस्तों आईएएस की परीक्षा में आपको ऐसे ही कठिन और ट्रिकी सवाल पूछे जाएंगे. तो चलिए तैयार हो जाईये और अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाईये.

सवाल:- एक हाथी का वजन कितना होता है?

उत्तर: यह सवाल पूरी तरह से आपकी जनरल नॉलेज को टेस्ट करता है. बता दें कि जो हाथी हमारे भारत देश में मौजूद है, उनका वजन औसतन 5000 किलोग्राम तक का है. लेकिन अफ्रीकी हाथियों का वजन 6000 किलोग्राम तक का होता है. जब हाथी युवा अस्वस्थ में होता है तो उसका भार 2000 किलो से लेकर 6500 किलोग्राम तक का रहता है.

सवाल: ऐसा कौनसा गृह है, जिसपर सबसे अधिक चाँद पाए जाते हैं?

उत्तर: इस सवाल का सही उत्तर है ‘बृहस्पति गृह’. साल 2009 में बृहस्पति यानि जुपिटर प्लेनेट पर वैज्ञानिकों ने 63 चंद्रमा की खोज की थी. अनुमान लगाया जाता है कि आने वाले समय में और भी चंद्रमा यहाँ मिलने की संभावना है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे व्यक्ति अपने लिए नहीं खरीद सकता और ना ही खुद को पहना सकता है?

उत्तर: इसका सही जवाब है कफन. क्यूंकि कफन मरने के बाद पहनाया जाता है ऐसे में मृत व्यक्ति इसको खुद ना पहन सकता है न खरीद सकता है.

सवाल: WWE के ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: दिलीप सिंह राणा इसका सही जवाब है.

सवाल: कौनसे जानवरों में माहवारी अर्थात पीरियड्स पाए जाते हैं?

उत्तर: हालाँकि आप सब ने यह सुना ही होगा कि इंसानों में महावारी पाई जाती है. लेकिन बता दें कि मादा जानवर भी महावारी का सामना करते हैं. चिम्पैंजी, बिल्ली, हथिनी, चमगादड़ को पीरियड्स आते हैं.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसकी अपनी कोई परछाई नहीं है?

उत्तर: सड़क

सवाल: 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 कैसे आ सकता है?

उत्तर: 888+88+8+8+8+1000