आधार कार्ड में आपका नाम हो गया है गलत, तो इस आसान तरीके से करा सकते हैं सही, जानिए पूरी प्रक्रिया

आजकल के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) देश के हर भारतीय को 12 अंक की पहचान संख्या आधार जारी करता है। कोई भी आधार प्राप्त कर सकता है, जिसमें कार्ड शामिल है। आपको बता दें कि भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। व्यक्ति का लिंग और आयु यहां पर कोई महत्व नहीं रखती है लेकिन व्यक्ति को भारत का निवासी होना बहुत ही आवश्यक है। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाती है। आधार नंबर की सहायता से मोबाइल फोन कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन और बैंकिंग जैसे उपयोगी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। आप इन सभी सुविधाओं का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आपका आधार कार्ड पूरी तरह से अपडेट हो क्योंकि आधार कार्ड पहचान और पते के प्रूफ के तौर पर काम करता है। कई बार देखा गया है कि आधार कार्ड के लिए जब अप्लाई किया जाता है तो किसी वजह से सिस्टम में गलत नाम दर्ज हो जाता है, जिसके कारण आगे चलकर आपको कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ जाता है।

अगर आपके आधार कार्ड में आपका नाम गलत है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपने आधार कार्ड में नाम बेहद आसानी तरीके से सुधार करवा सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही आधार कार्ड में दर्ज नाम को सुधार सकते हैं। इसके अलावा आप निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी आधार कार्ड में अपने नाम को सही करवा सकते हैं।

ऑनलाइन नाम में सुधार करवाने की प्रक्रिया

  • अगर आधार कार्ड में आप अपना नाम सही करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको My Aadhaar का सेक्शन नजर आएगा।
  • My Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत Update Your Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Update Your Aadhaar के अंतर्गत Update Demographics Data Online पर आप क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा को ऑनलाइन बदलने का विकल्प दिया जाएगा।
  • नए पेज पर Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा। नए पेज पर आधार कार्ड नंबर, एनरॉलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी में से कोई संख्या डालिए और उसके बाद कैप्चा कोड भर दीजिए।
  • इतना करने के बाद खुलने वाले पेज पर जरूरी विवरण भरकर आप आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आधार कार्ड में नाम में बदलाव करने का आवेदन दे सकते हैं।

आधार सेवा केंद्र के माध्यम से

अगर आप अपने आधार कार्ड में गलत नाम को सही करवाना चाहते हैं तो आधार सेवा केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते हैं। इसके लिए आप अपने निकटतम आधार पंजीयन केंद्र में जाना होगा। यहां से आपको आधार सुधार फॉर्म भरना होगा। आप इस फॉर्म में आप सारी सही जानकारी भरें। सही नाम और सही स्पेलिंग वाले डाक्यूमेंट्स को साथ में दीजिए। इस संशोधन के लिए आपको एक मामूली सी राशि देनी पड़ेगी। इन सभी प्रक्रियाओं को करने के बाद आपका नाम सही कर दिया जाएगा।