अपने किसान माता-पिता को ऑफिस लेकर पहुंचे IFS अधिकारी, तस्वीर शेयर कर जो लिखा वो कर देगा भावुक

इस संसार में सबसे बेहतर रिश्ता किसी का होता है तो वह मां-बाप का है। माता-पिता हर समय अपने बच्चे को बेहतर बनाने के लिए खुद को झोंक देते हैं। हमारे जीवन में हर परिस्थिति में हमारा साथ देने वाले माता-पिता हमारे लिए भगवान हैं। माता-पिता जीवनभर अपने बच्चों को प्यार देते हैं, उन्हें बड़ा करते हैं तथा उनकी हर सुविधा बन जाते हैं। माता-पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अपनी हर खुशी का त्याग कर माता-पिता अपने बच्चों को खुशी देते हैं।

हर माता-पिता हमेशा अपनी क्षमता से ज्यादा बच्चों के लिए करने का प्रयास करते रहते हैं। चाहे वह उनकी परवरिश हो या उन्हें सुख सुविधाएं मुहैया कराना हो। भले ही माता-पिता खुद एक रोटी कम खा लें परंतु अपने बच्चों को भरपेट खाना खिलाते हैं। वहीं जब बच्चा कुछ बड़ा करता है तो माता-पिता का सीना गर्व से फूल जाता है। बच्चों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने माता-पिता को खुशी के पल दें जिससे उन्हें इस बात का एहसास हो कि उनकी मेहनत रंग लाई है। इन्हीं सब के बीच एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक आईएफएस अधिकारी अपने माता-पिता को अपने ऑफिस ले गए।

किसान माता-पिता को ऑफिस लेकर पहुंचे IFS अफसर

दरअसल, इंटरनेट पर जो तस्वीर सामने आई है उसे खुद आईएफएस अधिकारी जगदीश बाकन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। तस्वीर में उनके माता-पिता के रिएक्शन देखने लायक है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह अपने ऑफिस में अपने माता-पिता के साथ खड़े हैं। फोटो में उनके माता-पिता बेहद सादे कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वह कितने खुश हैं। साथ में जगदीश को भी खड़े हुए देखा जा सकता है और उनका खूबसूरत ऑफिस भी तस्वीर में नजर आ रहा है। फिलहाल, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी जगदीश बाकन साल 2017 बैच से हैं और फिलहाल तमिलनाडु के रामनाथपुरम में वाइल्डलाइफ वॉर्डेन और डीएफओ हैं। हाल ही में उन्होंने यह तस्वीर अपने माता-पिता के साथ शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है, जो यह एहसास दिलाएगा कि माता-पिता हमारे लिए कितना कुछ करते हैं।

फोटो शेयर कर लिखी ये बात

आईएफएस अधिकारी जगदीश बाकन ने इस फोटो को शेयर करते हुए यह लिखा है कि “भले ही मेरे माता-पिता कभी स्कूल नहीं जा पाए, उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं पढ़ाई करूं। भले ही वो छोटे किसान थे पर उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि मैं अपने गांव से पहला इंजीनियर बनूं, पहला सरकारी कर्मचारी बनूं और यूपीएससी क्लियर करने वाला पहला व्यक्ति बनूं। वो पहली बार मेरे ऑफिस आए हैं।” इस तस्वीर को 3200 से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने रिपोर्ट भी किया है। बहुत से लोगों ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

एक यूजर ने यह लिखा है कि “हमारे माता-पिता हमें सबसे अच्छी सुख सुविधाएं देने के लिए जिस हद तक चले जाते हैं उसकी कोई तुलना ही नहीं है।” वहीं एक यूजर ने जगदीश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता को गर्व का एहसास करवाया है।