ये है हमारे देश की 5 महिला पॉलिटिशियन ,खूबसूरती में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर

हमारे भारत मे ऐसी कई सारी खूबसूरत महिलाएं है जो की  अपनी काबिलियत के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं और इसमे से कई सारी तो हमारे बॉलीवुड कि अभिनेत्रियाँ हैं जिनहोने एक फेमस एक्ट्रेस होने के साथ साथ मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का भी खिताब जीता है और आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी महिलाओं के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्होनें न केवल अपनी खूबसूरती का खिताब जीता है बल्कि इनका नाम राजनीति में भी काफी हो चुका है और ये एक अच्छी राज नेता रह चुकी हैं और इनहोनें अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया भी है| तो आइये जानते हैं कौन हैं वो महिलाएं|

नुसरत जहां

नुसरत जहां हमारे हिन्दी सिनेमा की एक बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और इनहोने बंगाली फिल्मों मे अपना काफी नाम कमाया है और ये एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक राजनेता भी हैं| इनका जन्म 8 जनवरी 1990 को हुआ था और इनका जन्मस्थान कोलकाता है और इनहोने अपनी पढ़ाई भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से की है| और फिर जब इनकी पढ़ाई पूरी हो गयी तब इनके मन मे नेता बनने का खयाल आया और इनहोने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और ये चुनाव इनहोनें बशीरहाट से लड़ा| हमारी फिल्म इंडस्ट्री में  इन्होने  साल 2011 में फिल्म शॉट्रू से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर इनहोने अपनी अगली फिल्म बनयी जिसका नाम था खोका 420 और इसके बाद इनहोनें 2019 में निखिल जैन से शादी कर ली और फिर इनहोनें एक्टिंग से दूरी बना ली|

दिव्या स्पंदना

ये दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और इनको हमारे हिन्दी सिनेमा मे रम्या के नाम से जाना जाता है और ये देखने मे भी काफी खूबसूरत हैं| इनको कई सारी भाषाओं का ज्ञान है और इनहोनें तमिल और कन्नड फिल्मों के साथ साथ कई सारी भाषाओं मे फिल्में की हैं और इनका अभिनय भी गज़ब का है जो की लोगों को भी काफी पसंद आता है| इनका जन्म 29 नवम्बर 1982 मे हुआ था और ये बेंगलुरु की रहने वाली हैं और इनहोने अपनिपहली फिल्म बनाई थी ‘मुसन्जईमातु’ जो की एक कन्नड फिल्म थी जो की सान 2008 मे रिलीज़ हुई थी और ये फिल इनकी सुपेरहिट हुई थी| और फिर सान 2013 में इनहोनें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप चुनाव लड़ा और जीत भी गईं और इस तरह से इनहोनें अपना राजनीति मे कदम रखा और एक अच्छी नेता के रूप मे सामने आई|

अल्का लांबा

अल्का लांबा अपनी खूबसूरती और एक अच्छी राजनेता के रूप मे जानी जाती हैं और इनहोने जब राजनेता का चुनाव लड़ा था तब ये मात्र 19 साल की थी और इतनीचोटी सी उम्र मे इनहोने एक अच्छा नेता बनकर दिखा दिया था| ये काफी तेज़ तर्राक भी थीं और इनहोने बहुत ही चोटी उम्र मे NSUI  को ज्वाइन किया था और करीब 20 साल तक काँग्रेस मे काम करने के बाद वो साल 2015 में आम आदमी पार्टी से जुड़ गईं और फिर दिल्ली विधानसभा की सदस्य बन गयी|

अंगूरलता डेका

ये हमारे भारत की एक बेहतरीन मॉडल होने के साथ साथ एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं और इसके अलावा ये एक खूबसूरत नेता भी हैं हमारे भारतीय जनता पार्टी की| ये देखने मे भी काफी सुंदर हैं और इनहोने कई सारी बंगाली फिल्में की हैं और ये फिल्म निर्देशिका भी हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये साल 2016 से असम के बतद्रोबा से हमारे भारतीय जनता पार्टी की विधायक भी बन चुकी हैं|

डिंपल यादव

राजनीती के छेत्र में अपना नाम कमाने वाली बेहद साधारण और बेहद खूबसूरत डिंपल यादव   आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और ये समाजवादी पार्टी की सदस्य रह चुकी है और हमारे पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव जी की पत्नी है और मुलायम सिंह यादव के घर की बहु है |इनके आज देश भर  में  लाखों चाहने वाले है और  खुबसूरत में मामले में ये  किसी अभिनेत्री से कम नहीं है |