Site icon NamanBharat

मजेदार जोक्स : एक भारतीय माँ से एक रिपोर्टर ने एक दिन सवाल किया – आपका बेटा गूगल में सीईओ बन गया है तो अब आपको कैसा लग रहा है ?

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और
चिलाया तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई

डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर
मेरी फरमाइशें पूरी करते थे
सिंपी-और अब??
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं

सोचा था 2 शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी
रात को सपना देखा एक ने पकड़ रखा था
दूसरी पीट रही थी

आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफ़ाई सुंदरी
Wife – लड़ाई सुंदरी

 

पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ?फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ? मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने …

 

अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!

पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा
बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? *सन्नाटा*

 

पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”

लडकियाँ फेसबुक पे
चाहे सलमान, जॉन, रणबीर को देख के
कितना भी Aawww-wow कर लें
घरवाले शादी तो ‘जेठालाल’ type आदमी से ही करवाएंगे

मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ???

जिंदगी की मुसीबतें उन विद्यार्थी का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं, जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर,
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !

एक अदमी टीवी को पानी मे डाल रहा था कि दुसरा अदमी पुछा
दुसरा अदमी :- क्या हुआ भाई ये टीवी को पानी मे क्यो डाल रहे हो?
पहला आदमी :- अरे मै Check कर रहा हूँ कि
कलर टीवी है या ब्लेकनवाइट टीवी है ।

एक आदमी का रेडिओ बिगड़ गया था । एक दिन वो रेडियो बनवाने गया ।
व्यक्ति:- क्या हुआ रेडिओ बन गया
रिपेअर:- हा बन गया
व्यक्ति:- कितना हुआ
रिपेअर:- जितने मे खरीदे थे उसका आधा दाम दे दो ???
व्यक्ति:- मै इसे खरीदा नही हु 10 मुक्का मारकर लिया था तो आप 5 मुक्का खा लो और क्या !!!

पप्पू एक शादी के रिसेप्शन में गया…!
वहां आइसक्रीम देकर माथे पर बहुत ही सुंदर तिलक कर रहे थे।
पप्पू ने कहा कि आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है, तो उन्होंने बताया कि
ये कोई रिवाज नहीं है…
ये तो इसीलिये है कि अगर कोई दूसरी बार आइसक्रीम के लिये आता है,
तो तुरंत पता चल जाए…!

Exit mobile version