रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इन 4 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब मिलेगी तेजस जैसी ये खास सुविधाएं

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं रेल यातायात के आधुनिक साधनों में से एक है। रफ्तार में भी उसका जवाब नहीं है। अगर कभी भी किसी दूर यात्रा पर जाना हो तो सबसे पहला ख्याल रेल का ही आता है। रेल का सफर सस्ता होने के साथ-साथ आरामदायक और आनंददायक भी होता है। हर दिन भारी संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। लंबे रास्ते और रात भर मुसाफिर के लिए ट्रेन सबसे सुरक्षित परिवहन में से एक है।

भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों का बहुत ख्याल रखती है और समय-समय पर ऐसी कई योजनाएं लेकर आती है जिससे यात्रियों के लिए ट्रेन का सफर करना और ज्यादा आरामदायक हो जाए। इसी बीच अब भारतीय रेलवे में तेजस ट्रेनों के साथ राजधानी एक्सप्रेस के डिब्बों के रूपांतरण के साथ बेहतरीन शुरुआत की है। जी हां, भारतीय रेलवे ने देश के चार अलग-अलग मार्गों पर दौड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों को आधुनिक तेजस के स्मार्ट कोच की तरह अपग्रेड कर दिया है।

रेलवे के द्वारा यह फैसला लंबी दूरी की यात्रा को बेहद आरामदायक बनाने के लिए लिया गया है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने अगस्त राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच में अपडेट किया गया है।

रेलवे के द्वारा यह फैसला अति आधुनिक ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को खास ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इन एक्स में ऑटोमेटिक दरवाजे भी लगाए गए हैं यानी कि अगर कोई भी एक दरवाजा बंद नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। इतना ही नहीं बल्कि स्मार्ट कोचों में यात्रियों के लिए अनाउंसमेंट और पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम भी रखा हुआ है। इससे यह फायदा होगा कि अगर कोई भी स्टेशन आता है तो उससे पहले ही यात्री को इसकी सूचना मिल जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि दूसरी कई जानकारियां भी यात्रियों को इसके माध्यम से बता दी जाएंगी।

इन राजधानी ट्रेनों को किया गया है अपग्रेड

ट्रेन नंबर- 20501/02 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 12951/52 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर- 12953/54 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी,

ट्रेन नंबर- 12309/10 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (पटना राजधानी) एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे के मुताबिक, रेक के स्मार्ट फीचर्स में सीसीटीवी कैमरे भी शामिल किए गए हैं, जिससे यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। इसके अलावा हर सीट के हिसाब से एलईडी लाइट लगाया गया है। इनको ऑन-ऑफ़ यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कर सकता है। बेहतर टॉयलेट का इंतजाम भी किया गया है। बायो-टॉयलेट के साथ वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग, सुपीरियर टॉयलेट फिटिंग, टच फ्री साबुन डिस्पेंसर, सीलबंद वेस्टिब्यूल जैसी ख़ास सुविधा होंगी।

आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे द्वारा दिल्ली-मुंबई मार्ग पर पहली तेजस रेल जुलाई 2021 में चलाई गई थी। रेलवे के अनुसार दिल्ली में चलने वाली सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट कोच लगाने का निर्णय किया गया है।

रेलवे के अनुसार देखा जाए तो तेजस एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में बुधवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेगी। अब तक सप्ताह में 4 दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) सप्ताह में 6 दिन चलाएगा।