किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है हमारे देश के इन मशहूर बिजनेसमैन की प्रेम कहानियां ,जाने अम्बानी से बिड़ला तक की दिलचस्प लव स्टोरी

हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में  सितारों की प्रेम कहानियां अक्सर ही सुर्ख़ियों में बनी रहती है और इन सितारों की प्रेम कहानी और ब्रेअअप के किस्से से हर कोई अच्छे से वाकिफ होता है वही आज के इस पोस्ट में हम आपको फिल्म जगत की नहीं  बल्कि हमारे देश के कुछ जाने माने  बिजनेसमैन  की दिलचस्प लवस्टोरी के बारे में बताने जा रहे है तो आइये जानते है

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

हमारे देश के सबसे  अमीर और चर्चित बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की बात करें तो इनकी और नीता अम्बानी की लव स्टोरी बहुत ही  दिलचस्प है और नीता अम्बानी को मुकेश अम्बानी के लिए मुकेश अम्बानी के पिता धीरू भाई अम्बानी  ने चुना था और जब इस बारे में नीता के पिता से बात करने के लिए धीरू भाई अम्बानी ने नीता अम्बानी के घर फ़ोन किया तब नीता ने फ़ोन रिसीव किया और धीरू भाई अम्बानी ने अपना परिचय दिया तो नीता को लगा की किसी ने उनके साथ फ़ोन में मजाक किया है पर जब बाद में नीता के पिता ने उनसे इस बारे में बात की तब जाकर उन्हें यकीन हुआ और जब नीता और मुकेश की शादी तय हो गयी |

वही नीता को देखने के बाद मुकेश अम्बानी को हली ही नजर में उनसे प्यार हो गया और उन्होंने बेहद ही फ़िल्मी स्टाइल में नीता से ट्रैफिक सिग्नल पर अपने प्यार का इजहार किया था और मुकेश ने नीता से कहा जी तब तक वो उनके इस प्रोपोजल का जवाब नहीं देंगी वो गाड़ी आगे नहीं बढायेगे और फिर नीता ने मुकेश अम्बानी  के प्रोपोजल को एक्सेप्ट कर लिया और  दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुई और आज इनकी जोड़ी देश की सबसे खुबसूरत और आमिर जोड़ियों में से के है और इनकी प्रेमकहानी सच में बेहद लाजवाब है|

कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला

हमारे देश के जाने माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा बिड़ला की लवस्टोरी में बेहद दिलचस्प है और इनकी प्रेम कहानी शादी के बाद शुरू हुई थी |बता दे अपने एक इंटरव्यू में नीरजा बिड़ला ने बताया था की उनकी शादी 18 साल की उम्र में ही हो गयी थी और शादी के समय कुमार बिड़ला की उम्र भी बस बस 22 साल ही थी और उन्होंने कुमार मंगलम बिड़ला को पहली बार मंडप पर ही देखी थी और काफी ज्यादा नर्वस भी थी पर शादी के बाद इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई और ये दोनों पति पत्नी होने के साथ एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी बने |

नीरजा ने बताया की जब कुमार मंगलम बिड़ला की मुझसे शादी हुई थी तब उन्होंने बस ग्रेजुएशन ही पूरा किया था और शादी के बाद वे अपनी आगे की पढाई किये और इस दौरान  नीरजा भी उनके पढाई में काफी हेल्प करती थी और उनके   असाइन्मेंट्स भी  बनाती थी और हर कदम पर इन दोनों ने एक दुसरे को बहुत अच्छे से संभाला और समझा भी और आज ये  कपल बहुत ही खुशहाल जिंदगी बिता रहे है|

आदी गोदरेज और परमेश्वर गोदरेज

हमारे देश के मशहूर बिजनेसमैन आदी गोदरेज  का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है |आदी गोदरेज और इनकी पत्नी  परमेश्वर गोदरेज  की भी लवस्टोरी बेहद ही दिलचस्प है और जब इनकी शादी हुई थी तब आदी गोदरेज 21 साल के थे तो वही परमेश्वर गोदरेज मात्र 17 साल की थी और आदी से परमेश्वर गोदरेज पहली बार फ्लाइट में मिली थी और आपको बता दे परमेश्वर गोदरेज हमार देश  की सबसे पहली एयर होस्टेस  में से एक थी और साल 1965 में इन दोनों ने शादी रचा ली थी  |

वही शादी के बाद भी परमेश्वर गोदरेज काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी रहती थी  |वही परमेश्वर गोदरेज एक  जानी मानी फैशन डिज़ाइनर भी  है और इन्होने फिल्म जगत की कई एक्ट्रेस के ड्रेस डिजाईन किये है और प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ परमेश्वर गोदरेज अपने पति आदी के हर कदम पर उनका साथ देती है और ये कपल एक दुसरे से बेहद प्यार करता है |

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है और ये दोनों एक दुसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे और कॉलेज टाइम में नारायण मूर्ति  की आर्थिक  हालत ठीक नहीं थी और इस वजह से सुधा  ही उनका खर्च उठाती थी और दोनों  एक दुसरे से प्यार करते थे और जब नारायण मूर्ति की नौकरी लग गयी तब उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में सुधा को प्रोपोज किया था और उनका प्रोपोजल कुछ ऐसा था की ‘मेरा कद  5 फुट 4 इंच है। मैं एक मिडिल क्लास परिवार से हूं। मैं जिंदगी में कभी अमीर नहीं बन सकता हूं। तुम खूबसूरत हो, होशियार हो। तुम जो चाहो वो पा सकती हो, पर क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?’

वही नारायण मूर्ति के ऐसे विचार जानने के बाद सुधा ने  तुरन्त हाँ कर दिया और उन्होंने नारायण मूर्ति से कहा की तब बस अपना सपना पूरा करो पैसों की चिंता छोड़ दो और फिर दोनों ने शादी रचा ली और  लम्बे समय तक सुधा नारायण मूर्ति की पैसों से मदद करती रही और उन्हें बिज़नस में आगे बढ़ाने में काफी मदद की और फिर  नारायण  मूर्ति ने इनफ़ोसिस जैसी बड़ी कंपनी   खड़ी की और अज ये दोनों पति पत्नी अपने परिवार के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे है |

नुस्ली वाडिया और मौरीन वाडिया

नुस्ली वाडिया और मौरीन वाडिया की लव स्टोरी बिह बेहद दिलचस्प है और इन दोनों की भी पहली मुलाकात फ्लाइट में हुई थी और नुस्ली वाडिया एक एड के लिए मॉडल तलाश रहे थे और वही एयर इंडिया की तरफ से मौरीन मॉडल बनी थी और दोनों ने एक दुसरे को जाना और    इनकी लव स्टोरी शुरू हो गीय और फिर दोनों ने शादी रचाकर अपना घर बसा लिया |

अनिल और टीना अंबानी

हमारे देश के जाने माने बिजनेसमैन अनिल अम्बानी और टीना अम्बानी की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है और टीना अम्बानी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थी और अनिल अम्बानी ने पहली बार टीना को एक शादी में देखा था और  पहली नजर में अनिल अम्बानी को टीना से प्यार हो गया और उन्होंने टीना ने अपने प्यार का इजहार कर दिया और टीना ने भी हाँ कर दी और फिर साल 1991 में इन दोनों  ने शादी रचा ली और आज बेहद खुशहाल जिंदगी जिन्देग बिता रहे है