Site icon NamanBharat

WWE के मंच पर अंग्रेज़ो को धूल चटा चुके है हमारे देश भारत के ये 10 मशहूर बाहुबली रेसलर्स,देखें लिस्ट

हमारे देश में जब बात खेल की होती है तब सबसे पहले क्रिकेट का ही नाम हर किसी के जुबान पर आता है क्योंकि क्रिकेट हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चूका है और ऐसे में हमारे देश के क्रिकेटर भी काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमा रहे है पर आज के इस पोस्ट में हम आपको किसी क्रिकेटर के बारे में नहीं बल्कि हमारे देश के कुछ मशहूर रेसलर के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने बहुबल से काफी नाम कमाया है और अपने देश का नाम पुरे विश्व भर में रोशन किया है तो आइये जानते है इस लिस्ट में किन किन मशहूर रेसलर का नाम शामिल

द ग्रेट खली

7 फिट एक इंच लंबे इकलौते भारतीय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और इन्होने अपने करियर में काफी सफलता हांसिल की है और हमारे देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किये है |बता दे खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है पर जब वो WWE में डेब्यू किये तब वहां उन्हें काली नाम दिया गया था पर  विदेशी ये नाम बुला नहीं पाते थे और उन्होंने इस नाम को बदलकर खली कर दिया और तभी से दलीप सिंह राणा  बन गये द ग्रेट खली |वही बात करें खली  के करियर की तो  ये साल 2000 में अमेरिका चले गये और वहां उन्होंने महज 10 मिनट के अंदर ही अंडरटेकर को हराकर पुरे दुनिया में खलबली मचा कर रखा दिए थे  और इसके बाद खली ने बिग शो, मार्क हेनरी और बतिस्ता जैसे  दिग्गज पहलवानों  को हराकर डब्‍ल्यूडब्ल्यूई का खिताब  अपने नाम कर लिया था |

जिंदर महल

इस लिस्ट में अगला नाम जिंदर महल का शामिल है और जिंदर महल ने WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को हराकर  चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर देश के दुसरे सबसे बड़े रेसलर स्टार बन गये है |जानकरी के लिए बता दे जिंदर महल ने  अब तक WWE के 700 में से 590 मुकाबलों में जीत हांसिल की है |

गरदोवर सिंह सहोता उर्फ़ गामा सिंह

गरदोवर सिंह सहोता उर्फ़ गामा सिंह भारतीय मूल के पहले रेसलर बने थे जिन्होंने साल 1980 में WWE  में हिस्सा लिया था और ये 6 सालों तक WWE के साथ काम किये थे |

टाइगर अली सिंह

इस लिस्ट में अगला नाम टाइगर अली सिंह का शामिल है और इन्होने साल 1997 में WWE में डेब्यू किया था और इन्हें Kuwait Cup से भी सम्मानित किया गया था

सतेंदर डागर उर्फ़ जीत रामा

सतेंदर डागर उर्फ़ जीत रामा का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इन्होने साल 2015 में WWE में डेब्यू किया था और साल 2015 में ही इन्हें NXT में साइन किया गया था|

कविता देवी

इस लिस्ट में अगला नाम कविता देवी का शामिल है जिन्हें दक्षिण एशियाई खेलों की 75 किलोग्राम भार के टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था इसके साथ ही बता दे कविता देवी को  WWE में  पहली भारतीय महिला प्रतियोगी बनने की उपलब्धि भी प्राप्त है और कविता देवी ने मशहूर रेसलर द ग्रेट खली से रेसलिंग का प्रशिक्षण ली है |बता दे कविता के पति का नाम गौरव तोमर है और गौरव सशस्त्र सेना बल में कार्यरत है और गौरव अपनी पत्नी कविता को उनके खले करियर के लिए काफी जायदा सपोर्ट करते है  और इस कपल का एक बेटा भी है|

सिंह ब्रदर्स (सुनील और समीर)

सिंह ब्रदर्स के नाम से मशहूर सुनील और समीर ये दोनों भाई आज के समय में रेसलिंग की दुनिया के उभरते हुए सितारे है और साल 2016 में सिंह ब्रदर्स (सुनील और समीर) ने WWE में कदम रखा था |

सौरव गुर्जर

‘TNA’s Ring ka King’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सौरव गुर्जर का नाम भी लिस्ट में शामिल है और साल 2018 में ये WWE में डेब्यू किये थे और अभी मौजूदा समय में सौरव गुर्जर NXT में टैग टीम ‘इंडस शेर’ का हिस्सा बन चुके है |

रिंकू सिंह राजपूत

इस लिस्ट में अगला नाम रेसलर रिंकू सिंह राजपूत का शामिल है और रिंकू सिंह राजपूत साल 2008 में तब सुर्ख़ियों में आये थे तब इन्होने रियलिटी टीवी शो ‘मिलियन डॉलर आर्म’ में जीत हांसिल की थी और अभी प्रेजेंट टाइम की बात करें तो रिंकू सिंह राजपूत रिंकू NXT में टैग टीम ‘इंडस शेर’ में शामिल हो चुके है |

महाबली शेरा

इस लिस्ट में अगला नाम महाबली शेरा का है और इन्होने अपने करियर की शुरुआत ‘TNA’ Ring Ka King’ से किये थे और वही महाबली शेरा RKK World Heavyweight Championship’ के विजेता भी रह चुके है और  ये NXT का साल 2018 में हिस्सा भी बने थे |

Exit mobile version