कभी ये अभिनेता सलमान को भी देता था कड़ी टक्कर, एक हादसे ने कर दी जिंदगी बर्बाद

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का जाना-माना नाम है और यह अपनी बॉडी और लुक्स के लिए मशहूर हैं परंतु एक अभिनेता और था जो सलमान खान को कड़ी टक्कर देता था। वह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि इंदर कुमार थे। इंदर कुमार ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अच्छी बॉडी को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते थे। इंदर कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया और वह एक अच्छे अभिनेता के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल भी हो गए थे।

लेकिन साल 2017 में इंदर कुमार महज 44 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। आपको बता दें कि इंदर कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंदर कुमार के साथ हुए एक हादसे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसने अभिनेता का पूरा फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया था।

आपको बता दें कि इंदर कुमार का जन्म 26 अगस्त 1973 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ था। अचानक से ही उनके निधन से फैंस को एक बड़ा झटका लगा था। इंदर कुमार ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और वह हैंडसम होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी रहे हैं। इंदर कुमार हमेशा से ही अपनी अच्छी बॉडी को लेकर चर्चा में बने रहते थे। उन्होंने तुमको ना भूल पाएंगे, मां तुझे सलाम, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मासूम, कुंवारा, वांटेड जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

इंदर कुमार कभी फिल्मों में साइड हीरो का किरदार निभाते थे। उन्होंने अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था। इंदर कुमार ने बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम किया है। उन्होंने छोटे पर्दे पर “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में काम किया था। इंदर कुमार ने इस सीरियल में मिहिर का किरदार निभाया था। इंदर कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “मासूम” फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया।

आपको बता दें कि एक बार इंदर कुमार को डायरेक्टर पार्थो घोष की फिल्म “मसीहा” में एक स्टंट करना था। इस स्टंट में इंदर कुमार को हेलीकॉप्टर का एक सीन शूट करना था। हेलीकॉप्टर जैसे ही आसमान की तरफ बढ़ा, अचानक ही इंदर कुमार स्टंट के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिर गए थे। वहां पर मौजूद आसपास के लोग इंदर कुमार को गिरते हुए देख बुरी तरह से डर गए थे और आनन-फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।

इंदर कुमार के साथ हुए इस हादसे में उनको बहुत ही गंभीर चोटें आई थीं। इस हादसे की वजह से अभिनेता का जीवन पूरी तरह से सिमट कर रह गया। डॉक्टरों ने उन्हें 3 साल तक बेड रेस्ट के लिए कह दिया था। यहां तक कि हादसे के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि वह अपने पैरों पर खड़े हो जाए, इसकी उम्मीद बहुत कम है। बस यही से इंदर कुमार के बॉलीवुड का सफर थम सा गया था। तबीयत खराब होने के कारण उनको फिल्मों से दूर होना पड़ गया।

आपको बता दें कि इंदर कुमार आखिरी बार साल 2011 में आई फिल्म “ये दूरियां” में नजर आए थे। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेता का नाता टूट गया और उनका नाम विवादों में भी जुड़ गया था। अभिनेता पर रेप से लेकर ड्रग्स लेने तक के आरोप लगते रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि उनकी मृत्यु के समय सबको यही लगा था कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल के दौरा पड़ने से उनकी मौत होने का खुलासा हुआ था। 28 जुलाई 2017 को इंदौर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।