फनी जोक्स : इंटरव्यूअर- आप अपने लखपति होने के लिए सफलता का श्रेय किसे देंगे? पप्पू – मैं अपनी सफलता का सब कुछ श्रेय

विज्ञान ने हंसने मुस्कुराने को बेस्ट मेडिसिन का दर्जा दिया गया है और कहा जाता है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और इसीलिए हमे अपने दैनिक जीवन में हंसने मुस्कुराने के लिए कुछ समय जरुर निकालना चाहिए क्योंकि इससे हमारा स्वास्थ अच्छा रहता है और काम करने में स्फूर्ति आती है  और यदि आप भी अपनी जिंदगी के फुल मजे लेना चाहते हैं और खुद को डिप्रेशन नाम की चीज से दूर रखना चाहते हैं जोक्स सबसे बढ़िया चीज होते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम इन मजेदार जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

 

संता पाकिस्तान में बम रखते हुए पकड़ा गया.
पाकिस्तानी सरकार ने उससे पूछा- तूने ऐसा क्यों किया?
संता को उस समय कुछ नहीं समझ आया तो उसने
हड़बड़ी में कह दिया…
संता- मैंने यहां बम चढ़ाने की मन्नत मांगी थी

संता- और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ?
पप्पू- उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे
संता- तो…
पप्पू- तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे

संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे
उसमें एक प्रश्न था, “जोडिएक साइन”
बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा
संता ने लिखा था- कैंसर
अब बंता क्या करता, उसने भी लिख दिया “लूज मोशन”.

संता मैथ्स के पेपर में डांस कर रहा था
बंता- ये क्या कर रहा है?
संता- यार मेरे सर ने कहा था कि हर स्टेप के नंबर मिलते हैं

देश की सबसे बड़ी अंधश्रद्धा
शादी कर दो लड़का सुधर जाएगा और
दूसरी अंधश्रद्धा
लड़का शादी से पहले बहुत अच्छा था शादी के बाद ही बिगड़ा!!

घर जाते वक्त व्हॉट्सऐप देखते जा रहा था ।दूसरे के घर में कब घूस गया,
पता ही नहीं चला और आश्चर्य कि, बात तो यह कि, उस घर की किसी औरत ने चाय लाकर दिया
सिरियल के चक्कर में उनको भी पता नहीं चला कि, मैं गैर हूँ
चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और मुझे देखकर – “सोरी, गलत घर में आ गया”
बोलकर चले गये… फेसबुक देखते देखते

मैं तो तालाब के पास कब से
यूँही टेन्शन में गौर से पानी की ओर
देखते देखते कुछ सोच रहा था यारो इतने में 1 मछली बाहर निकल कर बोली –
“तोरे घर में माँ-बहन नाही है का बे”

बाप – ध्यान रखना बेटा, अगर ससुराल वाले –
बाईक दे तो कार मांगना,कूलर दे तो एसी मांगना, घर दे तो बंगला मांगना,
बेटा – और पापा, अगर वो लड़की दे दे तो फिर,
उसकी माँ को भी मांग लू क्या ?”
बाप तो खुशी के मारे बेहोश ही हो गया

आलमारी खोलने पर हर औरतों की
दो मुख्यर समस्यारएं होती है
पहनने के लिए कपड़े नहीं है
और रखने के लिए जगह भी नहीं है

प्रेमिका ने पूछा: डार्लिंग तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
प्रेमी: तुम जो कहोगी, वह कर सकता हूं.
प्रेमिका : क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो ?
प्रेमी: क्यों, यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है क्या?

जितना लोगो को आरक्षण की जरूरत है
उतनी ही मुझे गर्लफ्रेंड की जरूरत है,,,,
पर इतिहास गवाह है मैने इसके लिए
कभी हिंसक प्रदर्शन नही किया.

एक व्यक्ति इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर : अगर भीड़-भाड़ से दूर रहेंगे तो
जल्दी ठीक हो जाएंगे।
व्यक्ति : क्या करूं डॉक्टर साहब अपने पेशे से मजबूर हूं।
डॉक्टर : ऐसा क्या करते हैं आप?
व्यक्ति : जी दरअसल मैं जेबकतरा हूं।