फनी जोक्स : इंटरव्यूअर ने पप्पू से सवाल पूछा- सर आप लखपति बन गये तो इसका श्रेय किसे देना चाहेगे..?

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो.
लड़का- 20000 हजार महीना.
लड़की का बाप- 15000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं.
लड़का- उसको जोड़कर ही बोल रहा हूं अंकल.

डॉक्टर ने आदमी से पूछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा,
क्यों नहीं? ज़रूर होगा, पचास
साल से मेरा ही खून जो पी रही है.

 

पप्पू ने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की,
पाकिस्तानी लड़की मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7
मैंने कहा जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे
हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं।

 

पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो…..?
पति- अरे…. भगवान…. नहीं…. ऐसा नहीं है….!
पत्नी- जानते हो….?? गधा कभी अपनी वाली के….
अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता….
पति- तभी तो उसको गधा कहते हैं..!

 

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी
बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी।
अंकल- बहनजी… जरा जल्दी कीजिए,
हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं…

 

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए…
पप्पू- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
गप्पू- कब-कब…?
पप्पू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।

 

बंता वाइफ को इंग्लिश सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी”
बंता– जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है।
वाइफ– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले।

 

नेपाली लड़की लिपस्टिक लगा के,
ये shaam singh का मोबाइल कहाँ से मिलेगा…???
दुकानदार: – पता नहीं मैडम
लड़की: – अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार: – मैडम वो SAMSUNG है shaam singh नहीं लड़की: – हाँ वही …

 

इश्क का समंदर भी क्या
समंदर है…
जो डूब गया वो आशिक…
जो बच गया वो दीवाना !!!
जो तैरता ही रह गया वह पति!!!!

लड़के ने बोला:- जब एक ही शव्द दो बार आवे और दोनों शब्दों
का अर्थ भिन्न भिन्न हो तो उसे “यमक” अलंकार कहते हैं,
जैसे: – तुम रूठा ना करो, मेरी जान…!
मेरी जान निकल जाती है ।
लड़के को नोबल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है…

 

पप्पू और उसके दोस्त जुआ खेल रहे थे और अचानक पुलिस आ गई,
पुलिस को देख पप्पू भागा और उनकी गाड़ी में बैठ गया…
पुलिसवाला: तू अपने आप गाड़ी में क्यों बैठ गया?
पप्पू: पिछली बार जब मैं पकड़ा गया था तो सीट नहीं मिली थी और मुझे खड़े होकर ही जाना पड़ा था।

एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था…
दूसरा पागल: यह क्या है?
पहला पागल: लव लेटर है।
दूसरा पागल: मगर ये तो खाली है।
पहला पागल: आजकल बोलचाल बंद है।