KKR से मिली हार के बाद भड़के MS धोनी, इन्हें ठहराया जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

आईपीएल 2020 के इस सीजन में बहुत से मैच हो चुके हैं और सभी टीमें अपनी तरफ से शानदार प्रदर्शन करने की हर संभव कोशिश कर रही है। पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से पटरी से उतर गई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मजबूत स्थिति होने के बावजूद भी आईपीएल मुकाबले में इनको हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि केकेआर से धोनी की टीम 10 रनों से हार गई। बुधवार के दिन अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मध्यक्रम एक बार फिर से फेल हो गया। कोलकाता की टीम ने 167 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करती हुई चेन्नई की टीम 157/5 रन ही बना पाई।

मैच के दौरान एक समय ऐसा आया था कि चेन्नई की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन जब चेन्नई टीम के शेन वाटसन आउट हो गए तो उसके बाद टीम कमजोर पड़ गई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फॉर्म से बाहर चल रहे केदार जाधव ने 90 और 58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जिसकी वजह से टीम हार की तरफ चली गई। KKR से मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी काफी नाराज देखें और इन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

KKR से मिली हार के बाद धोनी ने बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बीच के ओवरों में उन्होंने दो या तीन ओवर काफी अच्छे फेंकें थे, हमने इस दौरान विकट भी खोए। अगर इस दौरान हमारी बल्लेबाजी अच्छी होती तो इसका नतीजा कुछ और ही होता। शुरुआत में हमने नई गेंद से काफी रन दे दिए थे। कर्ण शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी, गेंदबाजों ने उन्हें 160 (167 रन) रन पर रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों की तरफ से हमें उन्हें निराश होना पड़ा।

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि “अंतिम ओवरों में अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम बाउंड्री नहीं लगा पाए, और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है। अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री जड़ने के तरीके ढूंढने होते हैं।”

KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

बता दें कि नाइट राइडर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीत हासिल करने के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि “सभी खिलाड़ी इनके भरोसे पर खरे उतरे हैं, उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कुछ अहम खिलाड़ी हैं। सुनील नारायण उनमें से एक हैं। हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि उनका साथ दें। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे उस पर काफी गर्व है। हमने सोचा है कि राहुल को ऊपर भेज कर हम सुनील पर से दबाव कुछ कम कर सकते हैं।”

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि “हमारी बल्लेबाजी में काफी लचीलापन है। मैंने तीसरे नंबर से शुरुआत की। मैं अब सातवें नंबर पर खेल रहा हूं। यह अच्छी चीज है। हमने शुरुआत से ही जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखते हुए उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।”