ये हैं देवदत्त पडिकल जिन्होंने डेब्यू मैच में ही जड़ा अर्धशतक, जानिए इनके जीवन की महत्वपूर्ण बातें

हमारे देश में सबसे लोकप्रिय खेलों में से क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस खेल को हर उम्र के लोग देखना बेहद पसंद करते हैं। बहुत से युवा ऐसे हैं जो इसी खेल को अपना भविष्य चुन लेते हैं। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं IPL 2020 चल रहे हैं और इस सीजन में ऐसे बहुत से युवा खिलाड़ी हैं जो अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया। जी हां, हम देवदत्त पडिकल के बारे में बता रहे हैं। आईपीएल 2020 का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आरसीबी की तरफ से एरोन फिंच के साथ युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। सभी फैंस की निगाहें इसी युवा क्रिकेटर यानी देवदत्त पडिकल पर टिकी हुई थीं। मैदान में उतर कर इन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया, इसके साथ ही देवदत्त पडिकल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

जानिए देवदत्त पडिकल के जीवन के बारे में

देवदत्त पडिक्कल का जन्म 7 जुलाई 2020 को कर्नाटक के एडप्पल में हुआ था। क्रिकेट खेलने का इनका बचपन से ही शौक था। इन्होने महज 9 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। शुरुआती समय में यह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। जब इनकी उम्र 11 वर्ष की हुई तब इनका परिवार बेंगलुरु में रहने लगा। देवदत्त के पिता जी का नाम बबनु नाथ है जो कि एक व्यापारी हैं। इनके पिताजी को भी क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है। देवदत्त की माता अंबिली बेलन पडिक्कल हाउसवाइफ हैं। जब इनका परिवार बेंगलुरु आकर रहने लगा तो इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल बेंगलुरु से पूरी की, बाद में इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज से की।

जब देवदत्त की उम्र 11 वर्ष की थी तब यह क्रिकेट लगातार खेलते रहे। धीरे-धीरे उन्होंने अपने खेल को सुधारा और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर कर्नाटक की टीम से अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेलने का अवसर मिला। वर्ष 2017 में कर्नाटक प्रीमियर लीग में अपनी टीम Bellary Tuskers के लिए खेलते हुए यह अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में छा गए थे। आपको बता दें कि वर्ष 2018 में नवंबर के महीने में देवदत्त ने कर्नाटक के लिए रणजी मैच में अपना डेब्यू किया। इस मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

बता दें कि वर्ष 2019 में उन्होंने लिस्ट ए में पदार्पण किया, जिसके रूप में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए देवदत्त ने 609 रन बनाए, वर्ष 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए मैच खेला। इस प्रकार देवदत्त ने अपना टी-20 डेब्यू किया।

जब RCB में किया शामिल

देवदत्त ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। आईपीएल 2019 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 20 लाख में खरीदा परंतु इस सीजन में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। आईपीएल 2020 में बेंगलुरु द्वारा इनको खरीदा गया। इस सीजन में उन्हें बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में डेब्यू करने का अवसर मिला। उन्होंने अपने पहले डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया।