आखिर क्यों दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सके बुमराह, जानिए नियम क्या कहते हैं

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में सभी टीमें अपना-अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस सीजन में कई मैच हो चुके हैं। आईपीएल 20 20 के मंच पर कई युवा खिलाड़ी है जो अपनी प्रतिभा दिखाने को बेहद उत्सुक हैं। कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं बल्कि इस सीजन में ऐसे बहुत से इतिहास रचे जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुआ। इसी बीच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का 36वां मैच खेला गया था। T20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब मैच का नतीजा दोनों टीमों के दो-दो सुपर ओवर खेलने के बाद निकला। जब मैच टाई हुआ तो दोनों टीमों के बीच पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया था। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से जसप्रीत बुमराह और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की तरफ से मोहम्मद शमी ने सुपर ओवर में महज 5-5 रन खर्चे, परंतु इसके पश्चात दूसरे सुपर ओवर में इन दोनों को गोंद गेंदबाजी करने का अवसर नहीं मिल पाया।

जानिए सुपर ओवर से जुड़े हुए नियम

  • सुपर ओवर के नियमों के अनुसार इसमें वह टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है जो मैच खत्म होते समय बल्लेबाजी कर रही होती है। यही कारण है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी के लिए आई थी, जबकि दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए।
  • अगर पहले सुपर ओवर में कोई गेंदबाजी कर चुका है तो उसको अगले सुपर ओवर में गेंदबाजी करने का अवसर नहीं दिया जाएगा। यही कारण था कि जसप्रीत बुमराह और शमी दोनों ही दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी नहीं कर पाए।
  • आपको बता दें कि सुपर ओवर के दौरान दोनों ही टीमों को छह छह गेंद खेलने के लिए दी जाती है और दो विकेट मिलते हैं। ऐसी स्थिति में हर टीम तीन बल्लेबाजों का चुनाव करती है। अगर पहले सुपर ओवर में जो बल्लेबाज आउट हो जाता है, वह दूसरे सुपर ओवर में नहीं खेल सकता है। यही कारण था कि दूसरे सुपर ओवर में के एल राहुल, निकोलस पूरन और क्विंटन डिकॉक बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके। किरोन पोलार्ड पहले सुपर ओवर में भी तीन बल्लेबाजों में शामिल थे, परंतु वह खेलने के लिए नहीं उतरे और ना ही आउट हुए।

आईपीएल 2020 के इतिहास में रविवार का दिन बेहद खास रहा। यह दिन काफी आश्चर्यचकित कर देने वाला रहा था। डबल हेडर में दोनों ही मैचों में सुपर ओवर खेले गए। पहली बार ऐसा देखने को मिला है। पहले सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इसके बाद मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक था। यह मैच ना सिर्फ टाई हुआ बल्कि पंजाब और मुंबई के बीच दो सुपर ओवर खेले गए थे। पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में जीत हासिल की, इसके पश्चात किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बदलने में कामयाब हो गई। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए जबकि दूसरे ओवर में इंडियंस मुंबई इंडियंस का स्कोर 11/1 और किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 15/0 रहा। आपको बता दें कि राहुल ने 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इनको “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।