IPL 2020: जीत का छक्का लगाकर मैदान पर ही रियान पराग लगाने लगे ठुमके, देखे वायरल Video

आईपीएल 2020 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में 26 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया और रियान पराग की साझेदारी ने टीम को एक शानदार जीत दिलाई है। आपको बता दें कि रियान पराग ने आखरी छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी। जब इन्होंने आखरी जीत का छक्का मारा तो यह इतने उत्साहित हो गए कि मैदान पर ही बिहू डांस करने लगे। इनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

रियान पराग ने छक्का लगाकर RR को दिलाई जीत, फिर किया “बिहू डांस”

बता दें कि IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में RR ने SRH के खिलाफ रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो राजस्थान के युवा खिलाड़ी राहुल तेवतिया और रियान पराग रहे। वैसे राहुल तेवतिया ने इससे पहले भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना बेहद जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। राहुल तेवतिया चाहते थे कि कोई एंकर रोल प्ले करें। ऐसे में उन्हें रियान पराग के रूप में युवा खिलाड़ी मिल गए। आईपीएल 2020 का ये अन्य रोमांचक मुकाबला साबित हुआ है। जैसा कि आप लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि इस मैच में जीत हासिल करने के बाद रियान पराग मैदान में ही डांस करने लगे। छक्का लगाने के बाद यह मैदान पर असम का “बिहू डांस” करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे। ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी समय तक मैच में हावी थी। जब राजस्थान रॉयल्स की टीम की बारी आई तो 12 ओवर में मात्र 78 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रियान और राहुल तेवतिया ने मिलकर 85 रनों की अटूट साझेदारी निभाई। राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। 159 रनों का पीछा करते-करते राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर, बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन इसके बावजूद तेवतिया और पराग ने राजस्थान को विजय का मार्ग दिखाया। एक गेंद शेष रहते राजस्थान ने जीत हासिल की।

वैसे देखा जाए तो आईपीएल 2020 के इस रोमांचक मुकाबले के हीरो राहुल तेवतिया और रियान पराग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर ही इस मैच में जीत संभव हो पाई है। राहुल तेवतिया ने अपने धमाकेदार पारी से जीता-जिताया मैच हैदराबाद के मुंह से खींच निकाला है। इन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स को इस मैच का विजेता बना दिया। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इन दोनों की तारीफ की है उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए लिखा है कि “तेवतिया एक क्रांति है, बॉलरों की शांति है, तेवतिया एक बाण है, राजस्थान के लिए तेवतिया ही प्राण है, भगवान तेवतिया की जय हो! क्या शानदार जीत थी, अविश्वसनीय तरीके से युवा रियान पराग और तेवतिया लड़े। राजस्थान के लिए शानदार जीत।”