राहुल तेवतिया की तूफानी पारी पर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट, इस अंदाज में की तारीफ

आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। जी हां, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राहुल तेवतिया हैं। राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी लगभग हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में राहुल तेवतिया की अहम भूमिका रही है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। राहुल तेवतिया ने एक बार फिर से अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को हारे हुए मैच में जीत दिलाई है। आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर 45 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने भी मजेदार अंदाज में राहुल तेवतिया की तारीफ की है।

राहुल तेवतिया को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रह चुके हैं और यह अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। वीरेंद्र सहवाग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार ट्वीट के माध्यम से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। रविवार को जब राजस्थान रॉयल्स ने जीत अपने नाम दर्ज की तो उसके बाद वीरू ने एक बार फिर से मजेदार ट्वीट किया है। ट्वीट में इन्होंने राहुल तेवतिया का मजाकिया अंदाज में तारीफ करते हुए लिखा है कि “तेवतिया एक क्रांति है, बॉलरों की शांति है, तेवतिया एक बाण है, राजस्थान के लिए तेवतिया ही प्राण है, भगवान तेवतिया की जय हो! क्या शानदार जीत थी, अविश्वसनीय तरीके से युवा रियान पराग और तेवतिया लड़े। राजस्थान के लिए शानदार जीत।”

आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने अपने धमाकेदार पारी से जीता-जीताया मैच हैदराबाद के मुंह से खींच निकाला। इन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स को इस मैच का विजेता बना दिया। जब सनराइजर्स हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 158 बना दिए, हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे में 54, डेविड वॉर्नर ने 48 रन जड़े थे परंतु जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो शुरुआत में इनकी बैटिंग कुछ खास नहीं रही थी। उनकी सलामी जोड़ी जल्दी आउट हो गई थी। लगभग 15 ओवर तक यह मैच SRH के हाथ में जाता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अचानक से ही इस मैच का पासा पलट गया। जी हां, जब राहुल तेवतिया ने मैदान में एंट्री मारी तो इन्होंने पूरे मैच का ही रुख पलट दिया। राहुल तेवतिया और रियान पराग ने मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

आईपीएल 2020 के इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी। राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के दिए 159 रनों का लक्ष्य को 1 गेंद से पहले हासिल कर लिया था। इस मैच में राहुल तेवतिया और पराग ने मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाज़ी अटैक की जमकर बैंड बजाई थी। इन दोनों ने ही पहले पारी को संभाला और फिर तेजी से रन बनाने शुरू किए थे। अगर आपने यह मुकाबला नहीं देखा तो राहुल तेवतिया की धमाकेदार पारी को आपने मिस कर दिया है।