IPS अंकिता शर्मा गरीब बच्चों के अधूरे सपने कर रही हैं पूरा, ड्यूटी के बाद देती हैं शिक्षा

इंसान अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है परंतु ऐसा कहा जाता है कि किसी भी मंजिल को पाना इतना सरल नहीं होता है क्योंकि मार्ग में बहुत सी कठिनाइयां आती हैं। जब तक इंसान इन कठिनाई भरे रास्तों से नहीं गुजरता है तब तक सफलता हाथ नहीं लगती है। आजकल के समय में मेहनत के साथ-साथ पैसों की भी आवश्यकता पड़ती है। तभी लोग अपना मुकाम हासिल कर पाते हैं परंतु ऐसा नहीं है कि गरीब लोग सफलता प्राप्त नहीं करते, ऐसे बहुत से लोग हैं जो विषम परिस्थितियों से लड़कर एक कामयाब व्यक्ति बने हैं।

आपको बता दें कि वर्तमान समय में हर नौजवान IAS, IPS अफसर बनना चाहता है। यूपीएससी परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह बड़ा ऑफिसर बनें परंतु कुछ ऐसे ही चंद युवा होते हैं जो अपने इस सपने को साकार करने में सफल होते हैं। आज हम आपको आईपीएस अंकिता शर्मा के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जो कठिन परिस्थितियों से गुजर कर आईपीएस अधिकारी बनीं।

कौन हैं आईपीएस अंकिता शर्मा?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की अंकिता शर्मा रहने वाली हैं। यह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि अंकिता शर्मा अपनी पढ़ाई अच्छे स्कूल से कर पाएं। इन्होंने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की है। बचपन से ही इन्होंने बड़े सपने संजोए थे परंतु अपना सपना साकार करने के लिए इनको बहुत सी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। दिक्कतों का सामना करते हुए किसी तरह इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली। इसके बाद उनके मन में प्रशासनिक सेवाओं में कुछ करने का ख्याल आया। यह अपना लक्ष्य तय करके यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। आपको बता दें कि इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वर्ष 2018 यूपीएससी परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल की। अंकिता शर्मा को तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त हुई थी। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के पद पर पोस्टेड हैं। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिखाया है कि अगर इंसान में सच्ची लगन हो तो वह अपनी मेहनत से अपनी मंजिल जरूर हासिल कर सकता है।

युवाओं की मदद के लिए सामने आईं आईपीएस अंकिता शर्मा

आईपीएस अंकिता शर्मा ने कई कठिनाइयां पार करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की और आज यह आईपीएस अधिकारी बन प्रशासनिक सेवा कर रही हैं, इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ अंकिता शर्मा उन युवाओं की सहायता के लिए भी सामने आईं हैं, जो आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं। इन युवाओं के पास इतना पैसा नहीं है कि वह कोचिंग की फीस भर पाएं। आर्थिक रूप से कमजोर इन युवाओं की सहायता के लिए आईपीएस अंकिता शर्मा हमेशा से ही आगे रहती हैं। आपको बता दें कि इन गरीब छात्रों की किताबों से लेकर फीस तक की जिम्मेदारी इन्होंने ली है।

आईपीएस अंकिता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी थी कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने कार्यालय में रविवार को सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक कोचिंग देंगी। अंकिता शर्मा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इन्होंने पोस्ट में एड्रेस के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी दिया था। आईपीएस अंकिता शर्मा रविवार के दिन यूपीएससी की तैयारी कर रहे करीब 25 छात्रों को पढ़ाती हैं और कोचिंग में सहायता करतीं हैं। वर्तमान समय में अंकिता शर्मा एक आईपीएस अधिकारी होने के साथ-साथ एक अच्छी शिक्षिका भी बन चुकीं हैं। गरीब छात्रों की सेवा करके यह बहुत ही नेक कार्य कर रही हैं और उनके अधूरे सपने को पूरा करने में लगी हुई हैं।