सीएम तक को गिरफ्तार करने वाली IPS ऑफिसर डी रूपा से कंगना रानौत ने लिया पंगा, जानिए कौन है ये

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने बेबाक अंदाज़ और बोलों के लिए जानी जाती हैं. आए दिन वह किसी न किसी नई कंट्रोवर्सी का ना चाहते हुए भी हिस्सा बन ही जाती हैं. अभी लोग उनका मुंबई सरकार के साथ जुबानी जंग भूले भी नहीं थे कि अब उनका नाम आईपीएस ऑफिसर डी रूपा के साथ लिया जा रहा है. तेज़ तरार आईपीएस अफसर डी रूपा कंगना के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरसल उनके दिवाली पर पटाखे ना जलाने की बात को लेकर अभिनेत्री कंगना रानौत भी इस जुबानी जंग में हिस्सा बन कर कूद पड़ी थी. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने डी रूपा को पुलिस डिपार्टमेंट पर एक कलंक ठहरा कर उन्हें सस्पेंड करने की मांग कर दी थी. आईये बट्टे हैं आपको आखिर कौन हैं आईपीएस डी रूपा और क्यों हैं वह इतनी अधिक चर्चित:-

दरअसल, आईपीएस डी रूपा कर्नाटक जिले के दावनगेरे की रहने वाली हैं. यहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा हासिल की थी और फिर पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी थी.

 

इसके बाद साल 2000 में आख़िरकार उन्हें सफलता प्राप्त हुई और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ही ली. इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने आईपीएस ज्वाइन कर लिया था. उनकी रैंकिंग काफी अच्छी थी जिसके कारण उन्हें कर्नाटक का ही कैडर दिया गया था. डी रूपा के इलावा उनकी छोटी बहन आईआरएस अफसर हैं.

ड्यूटी के तीन साल बाद यानि 2003 में ही उन्होंने मुनीष मोदगिल से शादी रचा ली थी. मुनीष भी डी रूपा की तरह ही पेशे से एक अफसर हैं. लेकिन वह आईएएस हैं. शादी के बाद इनके दो बच्चे हुए जिनके नाम अनागा और रोशिल हैं.

 

डी रूपा उस अफसर के तौर पर जानी जाती हैं, जिन्होंने मध्य प्रदेश की सीएम उमा भारती को गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल, उमा भारती को साल 1994 में हुए हुबली दंगों की दोषी पाया गया था जिसके बाद डी रूपा ने उमा भारती को हिरासत में लिया था.

इसके इलावा जेल के अंदर शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट का भी डी रूपा ने ही खुलासा किया था. उनकी इस बात ने शशिकला की मुश्किलों को और भी दुगुना कर दिया था.

 

अपने 20 साल के आईपीएस करियर में अब तक डी रूपा कम से कम 40 तबादलों को देख चुकी हैं. इसका एक कारण उनका राजनेताओं से उलझना भी माना जाता है. लेकिन वह हमेशा से अपनी वर्दी को लेकर सीरियस रही हैं.

फ़िलहाल डी रूपा कर्नाटक के गृहसचिव के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन दिवाली पर उनके पटाखे ना जलाने की बात के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने उनसे पंगा ले लिया है और उन्हें सस्पेंड करने की मांग रखी है.