बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी बचता था इरफान खान का डंका, चुनौतियों को पार कर आए थे इंडस्ट्री में

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर इरफान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत के दम पर अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। इरफान खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक खास पहचान बनाई है। भले ही अब यह हमारे बीच नहीं रहे परंतु हमेशा अपनी एक्टिंग के लिए याद किए जाएंगे। इरफान खान ने बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं बल्कि यह हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने हर फिल्म से दर्शकों के बीच एक नई पहचान बनाई है।

इरफान खान ने अपने अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है। इरफान खान एक बेहद शानदार कलाकार थे और ऐसा कहा जाता है कि उनके अभिनय में सबसे अहम रोल आंखों का होता था। ऐसा लगता है कि इरफान खान को यह कला जन्म से ही हासिल हुई है। आपको बता दें कि 29 अप्रैल को अभिनेता इरफान खान की पहली पुण्यतिथि है और आज हम आपको इस मौके पर उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ खास बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इरफान खान एक ऐसे कलाकार हैं जिनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। आज भी लाखों की संख्या में फैंस इरफान खान से बेहद प्यार करते हैं और उनकी बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। इरफान खान अपने उम्दा अभिनय के दम पर ही एक मशहूर अभिनेता बने हैं। आपको बता दें कि इरफान खान का जन्म भारत के राजस्थान राज्य में 1967 में हुआ था। उन्होंने यहां के ही एक स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की थी। वैसे इरफान खान ने किस विषय में डिग्री हासिल की थी इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है परंतु जब यह अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन एम.ए. में कर रहे थे तो उस समय उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया था।

इरफान खान एक मुस्लिम पठान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पठान परिवार से होने के बावजूद भी इरफान खान बचपन से ही शाकाहारी थे, जिसके चलते उनके पिताजी इरफान खान को यह कहकर चिढ़ाते थे कि पठान परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया है। इरफान खान का फिल्म इंडस्ट्री में आने तक का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है और इंडस्ट्री में आने के बाद भी उन्होंने बेहद संघर्ष किया है। जब इरफान खान का एनएसडी में प्रवेश हुआ तो उन्हीं दिनों उनके पिताजी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए, जिसके बाद इरफान खान को घर से पैसे मिलने बंद हो गए थे। एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के माध्यम से ही उन्होंने अपना कोर्स पूरा किया था।

इरफान खान ने इंडस्ट्री में आने के लिए बहुत संघर्ष किया है और कई चुनौतियों को पार करने के बाद उन्हें “सलाम बॉम्बे” नाम की एक फिल्म मिली थी। इस फिल्म के अंदर उनका एक छोटा सा ही रोल था परंतु अपने इस छोटे से किरदार से ही इरफान खान ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। उसके बाद अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इरफान खान बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना धौंस जमाया है।

इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर में द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग, पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, तलवार, लाइफ ऑफ पाई, मुंबई मेरी जान, साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, हिंदी मीडियम जैसी ढेर सारी फिल्मों में काम किया है और उन्होंने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इरफान खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि वर्ष 2011 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था। इरफान खान हॉलीवुड में भी एक्टिव थे। उन्होंने स्पाइडर मैन, जुरासिक वर्ल्ड और इन्फर्नो जैसी फिल्मों में काम किया है।